UEFA चैंपियंस लीग: क्वार्टर-फाइनल के पहले लेग में रियल मैड्रिड ने चेल्सी को 3-1 से हराया;करीम बेंजेमा ने किए 3 गोल
- Hindi News
- Sports
- Champions League: Benzema Hat trick Gives Real Madrid 3 1 Win Vs Chelsea
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
UEFA चैंपियंस लीग के क्वार्टर-फाइनल के पहले लेग में करीम बेंजेमा की लगातार दूसरी हैट्रिक से रियल मैड्रिड ने चेल्सी को 3-1 से हराया। इससे पहले बेंजेमा ने राउंड-16 के मैच में पेरिस सेंट-जर्मेन के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी। मैड्रिड ने राउंड -16 में पेरिस सेंट जर्मेन को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की।
चैंपियंस लीग में लगातार हैट्रिक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी
करीम बेंजेमा चैंपियंस लीग में लगातार हैट्रिक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी रियल मैड्रिड से खेलते हुए ऐसा कर चुके हैं। वहीं मैड्रिड की जीत में गोलकीपर थिबॉट कर्टोइस ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने अपने पूर्व टीम चेल्सी के खिलाफ शानदार गोल बचाए।
लंदन के स्टैमफोर्ड ब्रिज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंजेमा ने मैच के 21 वें मिनट में यार्ड के अंदर मिले पास को हेडर से गोल कर मैड्रिड को 1-0 से बढ़त दिलाई। चेल्सी की टीम पहले गोल से संभल पाते ही उससे पहले बेंजेमा ने अपना और टीम का दूसरा गोल 3 मिनट बाद ही कर दिया। उन्होंने 24 वें मिनट में मिले पास को सीधे गोल पोस्ट में पहुंचा दिया। वहीं हाफ टाइम से पहले काई हैवर्ट्ज़ ने गोलकर बढ़त को कम करके 2-1 कर दिया। ऐसे में उम्मीद बनी की चेल्सी 1 गोल कर मैड्रिड की बराबरी कर लेगा और मैच में वापसी कर सकेगा। पर ऐसा नहीं हो सका।
हाफ टाइम के बाद मिले गवां बैठे सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी
हाफ टाइम के ठीक एक मिनट बाद बेंजेमा ने गोल कर 4 मैचों में अपना 10वां गोल्ड पूरा किया। वहीं चेल्सी के पास इंजरी टाइम में एक गोल करने का मौका था। पर सब्स्टिट्यूट के तौर पर आए रोमेलु लुकाकू मौका गंवा बैठे। वे हाकिम जियाच के पास को गोल में तब्दील नहीं कर सके।
For all the latest Sports News Click Here