एलिस पैरी वर्ल्ड कप से बाहर: विमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच चोट की वजह से एलिस पैरी नहीं खेल पाएंगी
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलियाई टीम की ऑलराउंडर एलिस पैरी पीठ की दर्द की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 30 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ना है।
आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने मंगलवार को मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एलिस पैरी बुधवार को नहीं खेल पाएंगी। वह सही समय पर अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाई इसलिए हमें उनके बिना ही उतरना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि अगर हम टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हैं, तो हमारी नजर उनकी इंजरी पर होगी। हम चाहेंगे कि फाइनल से पहले तक वह ठीक हो जाएं। उनका न खेलना टीम के हित में नहीं है। हमें उनकी भरपाई करने के लिए हर संभव कोशिश करनी होगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में हो गई थी चोटिल
एलिस पैरी 22 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में चोटिल हो गई थी। बाउंड्री पर गेंद रोकने की कोशिश में उन्हें चोट लग गई थी। बाद में उन्हें मैच के बीच में ही जाना पड़ा था। वहीं चोट की वजह से आखिरी लीग मैच में भी वह नहीं खेल पाई थी।
दूसरी बार सेमीफाइनल से मिस होना पड़ा पैरी
एलिस पैरी को दूसरी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से हटना पड़ा है। इससे पहले साल 2020 में टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी वह चोट की वजह से नहीं खेल पाई थी।
पैरी का शानदार प्रदर्शन
पैरी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। लीग में खेले गए 6 मैचों में 48.66 की औसत से 146 रन बनाए हैं। वहीं 6 मैचों में 4.72 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट लिए हैं।
For all the latest Sports News Click Here