महिला वर्ल्ड कप में भारत Vs इंग्लैंड मुकाबला: यह मैच जीतने पर टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी होगी मजबूत, इंग्लैंड अब तक सभी मैच हारा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Women’s World Cup 2022, India Vs England: India Aim For Consistency In Clash Against England Know The Possible Playing Of Both The Teams XI
नई दिल्ली35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बुधवार को टूर्नामेंट में अपना चौथा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। इंग्लैंड का भी यह चौथा मुकाबला है। भारत ने अब तक खेले 3 मैचों में से 2 मैच जीते हैं जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। यह मैच इंग्लैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर वह भारत से हार जाता है, तो वर्ल्डकप में सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे। इंग्लैंड को पिछले तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसलिए इंग्लैंड के लिए यह मैच फाइनल से कम नहीं है। भारत के हार के बाद भी सेमीफाइनल के दरवाजे खुलें रहेंगे, क्योंकि भारत के पास अभी और भी मौके होंगे।
दोनों के बीच महिला वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े छह बजे शुरू होगा। टॉस सुबह छह बजे होगा। इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।
आंकड़ों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 72 वनडे मैच खेले गए हैं। इंग्लैंड टीम को 39 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि भारत ने 31 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच 11 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें इंग्लैंड को 7 बार कामयाबी मिली है, जबकि भारत 4 बार परचम लहराने में सफल हुआ है।
टूर्नामेंट में इंग्लैंड की तुलना में भारत भारी
बेशक इंग्लैंड आंकड़ों के मुताबिक भारी है, पर अगर इस वर्ल्ड कप में दोनों देशों के प्रदर्शन की तुलना की जाए, तो भारत का पलड़ा भारी पड़ेगा। दोनों टीमों 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं। भारत को सिर्फ एक में हार मिली है, जबकि इंग्लैंड ने तीनों मैच गंवाए हैं। भारत ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रनों के बड़े अंतर से हराया। वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जबकि तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराया। इसके उलट इंग्लैंड को वेस्टइंडीज से 7 रनों से, साउथ अफ्रीका से 3 विकेट से और ऑस्ट्रेलिया से 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
प्लेइंग XI में भारतीय टीम में बदलाव के आसार नहीं
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही है। भारत ने पहले मुकाबले के बाद ओपनर शिफाली वर्मा को प्लेइंग इलेवन से हटा दिया था। शिफाली पिछले 5 मुकाबलों की 4 पारियों में खाता तक नहीं खोल सकी थी। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों सलामी बल्लेबाजों स्मृति मंधाना और यस्तिका भाटिया ने शुरुआत से ही जज्बा दिखाया। मंधाना 123 रन की पारी खेली। जबकि हरमनप्रीत ने 109 रन बनाए थे। सेमीफाइनल के लिए भारत का दावा मजबूत करने के लिए ये दोनों खिलाड़ी इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी।
वहीं वर्ल्ड कप से पहले चिंता का विषय रहा गेंदबाजी आक्रमण अब तक टीम के लिए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में सफल रहा है। अब तक तेज गेंदबाज मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार और झूलन गोस्वामी ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। हालांकि अधिकांश विकेट स्पिनरों राजेश्वरी गायकवाड़ (7 विकेट) और स्नेह राणा (5 विकेट) ने चटकाए हैं। मौजूदा टूर्नामेंट की सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में राजेश्वरी तीसरे स्थान पर हैं। राजेश्वरी (3.36) और स्नेह (3.44) टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ इनोनॉमी रेट वाली गेंदबाजों की सूची में भी क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
For all the latest Sports News Click Here