घर में लगातार 15वीं सीरीज जीतने उतरेगा भारत: डे नाइट टेस्ट में टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर, अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आगाज आज दोपहर दो बजे बेंगलुरु में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका पर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। वहीं, श्रीलंका की टीम भी दूसरे मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। रोहित ब्रिगेड ने टेस्ट सीरीज से पहले टी-20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर चुकी है।
मैच भारतीय समयानुसार दिन में 2 बजे से शुरू होगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।
लगातार 15वीं सीरीज जीतने का मौका
टीम इंडिया अगर श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच जीत जाती है तो घरेलू मैदानों पर लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी। भारत ने पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी। उस समय महेंद्र सिंह धोनी टीम के कैप्टन थे। उसके बाद से अब तक भारतीय टीम कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। आज तक किसी भी टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर इतनी सीरीज नहीं जीती है।
टीम इंडिया के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है। कंगारू टीम ने अब तक घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं। टीम ने ये कारनामा दो बार किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक जीती, जबकि दूसरी बार ये कारनामा जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच किया था।
2021 में टीम इंडिया ने खेला था आखिरी डे नाइट टेस्ट मैच
2021 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था और इंग्लैंड पर कमाल की जीत दर्ज की थी। अक्षर पटेल ने मैच में 11 विकेट झटके थे। पहली पारी में उन्होंने 38 रन देकर 6 विकेट और दूसरी पारी में 32 रन देकर 5 विकेट लिए। अक्षर पिंक बॉल टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर भी बने थे। ऐसे में उनका खेलना तय माना जा रहा है।
सुरंगा अकमल का आखिरी मैच
श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल का यह आखिरी टेस्ट मैच है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेंगे। लकमल श्रीलंका के कप्तान भी रहे हैं। पूर्व टेस्ट कप्तान 34 साल के लकमल ने अब तक श्रीलंका की ओर से 69 टेस्ट, 86 वनडे और 11 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
एक बदलाव के साथ उतर सकता है भारत
पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी में ऋषभ पंत और हनुमा विहारी ने अपने बल्ले का दम दिखाया था।
दूसरा टेस्ट में टीम इंडिया सिर्फ एक बदलाव कर सकती है। जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। पिंक बॉल से अक्षर का रिकॉर्ड कमाल का रहा है।
For all the latest Sports News Click Here