IPL ने ठुकराया, टीम इंडिया में मिल गई जगह: उत्तर प्रदेश के सौरभ कुमार को टेस्ट टीम में मौका, मेगा ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीदार
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Uttar Pradesh’ All rounder Saurabh Kumar Got A Chance In The Test Team No Team Had Bid In The IPL Mega Auction
मुंबई10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सौरभ कुमार 2014 से अब तक 46 फर्स्ट क्लास, 25 लिस्ट ए और 33 टी20 मैच खेल चुके हैं।
श्रीलंका के खिलाफ फरवरी-मार्च में होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। सबसे चौंकाने वाला सिलेक्शन सौरभ कुमार का हुआ है। 28 साल के लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर सौरभ को टेस्ट स्क्वॉड में जगह दी गई है। हैरानी की बात यह है कि सौरभ को हाल ही में हुए IPL मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। सौरभ का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था। 2021 के ऑक्शन में सौरभ को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपए में ही खरीदा था।
रोहित अब तीनों फॉर्मेट के कप्तान: पुजारा और रहाणे टेस्ट टीम से ड्रॉप, बुमराह बने वाइस कैप्टन; टी-20 टीम में सैमसन की वापसी
बागपत के रहने वाले हैं सौरभ, सर्विसेज की ओर से मिला था पहला मौका
सौरभ कुमार भारत की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जाना-पहचाना नाम हैं। सौरभ ने 2014 में सर्विसेज की ओर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहला रणजी मैच खेला था। बाद में वे अपने होम स्टेट उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने लगे।
196 विकेट ले चुके हैं और दो शतक भी जमा चुके हैं
सौरभ कुमार ने अब तक 46 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 24.15 की औसत से 196 विकेट लिए हैं। वे 16 बार पारी में पांच विकेट और 6 बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं। बतौर बल्लेबाज उन्होंने 29.11 की औसत से 1572 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक शामिल हैं।
इंडिया ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका भी गए थे
सौरभ कुमार साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली भारत-ए टीम का हिस्सा भी रहे थे। हालांकि, वहां वे खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने दो अनऑफिशियल टेस्ट में चार विकेट लिए और महज 23 रन बना पाए।
For all the latest Sports News Click Here