IPL में फिर दिखेगा स्टार्क का जलवा: 6 साल बाद टी-20 लीग में नजर आ सकते हैं मिचेल, वर्ल्ड कप की तैयारियों के कारण लिया फैसला
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IPL Action 2022; Mitchell Starc | Australia Cricketer Starc Returning To Indian Premier League
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2022 में उतरने वाली टीमों को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 6 साल बाद इस टी-20 लीग में ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क वापसी करने जा रहे हैं। 12 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टार्क ने कहा कि वो इस साल IPL खेलते दिख सकते हैं। स्टार्क ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के इरादे से वो IPL 2022 में हिस्सा ले सकते हैं। स्टार्क के अनुसार, मुझे इस पर अंतिम फैसला करने में अभी दो दिन का वक्त और लगेगा।
स्टार्क ने IPL में अब तक 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.17 की इकॉनमी और 17.06 की स्ट्राइक से 34 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 96 रन भी निकले हैं, जिसमें 29 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है। वहीं, स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 48 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 60 विकेट झटके हैं। उनका इकॉनमी 7.52 का रहा है।
2020 के ऑक्शन से वापस लिया था नाम
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने IPL 2020 की नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया था। वह आखिरी बार 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की तरफ से खेले थे। 2018 में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.4 करोड़ में खरीदा था, लेकिन चोट के चलते वह नहीं खेल पाए थे। अगर स्टार्क मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध रहते हैं, तो ये देखना बहुत ही दिलचस्प रहेगा कि कौन सी टीम उनके ऊपर दांव लगाती है।
कमाल की फॉर्म में हैं स्टार्क
मिचेल स्टार्क फिलहाल एशेज सीरीज खेल रहे हैं। जहां उनकी फॉर्म बहुत ही कमाल की देखने को मिली है। चार टेस्ट मैचों में उन्होंने 26.60 की औसत के साथ 15 खिलाड़ियों को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है। स्टार्क 2015 वनडे वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट रहे थे। जबकि 2019 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने 10 मैचों में 27 विकेट लिए थे। वह वनडे में सबसे तेज 100 और 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
For all the latest Sports News Click Here