AUS vs ENG फैंटेसी 11 गाइड: वार्नर को कप्तान बनाकर हो सकता है फायदा, ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका मैच में भी हमारी बनाई टीम हुई थी सफल
दुबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 WC में आज टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत के रथ पर सवार हैं और अभी तक खेले अपने पहले दोनों मुकाबले जीत चुकी हैं। ENG और AUS दोनों को सेमीफाइनल में पहुंचने का फेवरेट माना जा रहा है। आज के मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह अंतिम चार का टिकट भी कटा लेगी। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मैच में फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।
पिच रिपोर्ट
मैच शाम के समय में दुबई के मैदान पर खेला जाएगा, जहां दूसरी पारी के दौरान ओस की बड़ी भूमिका रहेगी। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में फायदा मिलेगा। सुपर-12 में इस मैदान पर अभी तक 5 मैच खेले गए हैं, जहां टॉस जीतकर बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।
टॉप पिक- विकेटकीपर
जोस बटलर– बतौर विकेटकीपर जोस बटलर को फैंटेसी 11 में शामिल कर सकते हैं। वर्ल्ड कर के पहले मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद (24) और बांग्लादेश के खिलाफ (18) रन बनाए थे। बटलर शुरुआती ओवर्स में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं।
श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन
टॉप पिक- बैटर
डेविड वार्नर– ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने पिछले ही मैच में फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। श्रीलंका के खिलाफ वार्नर ने 42 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से (65) रन बनाए थे। फैंटेसी टीम में डेविड वार्नर बढ़िया पसंद हो सकते हैं।
डेविड मलान– टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर मौजूद डेविड मलान को भी शामिल कर सकते हैं। वह फैंटेसी में बढ़िया पॉइंट्स दिला सकते हैं। BAN के खिलाफ उन्होंने टारगेट का पीछा करते हुए 25 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए थे। इसके अलावा मलान अभी तक 32 टी-20 मैच खेले हैं और 44.27 की औसत के साथ 1151 रन बना चुके हैं।
टॉप पिक- ऑलराउंडर्स
मोइन अली– इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी ने अभी तक इस टूर्नामेंट में अपने शानदार खेल से सभी का ध्यान खींचा है। दो मैचों में वह 4 खिलाड़ियों को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दोनों मैचों में उन्होंने 2-2 विकेट चटकाए। मौका मिलने पर वह मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए तेज तर्रार पारी भी खेल सकते हैं।
टॉप पिक- बॉलर्स
एडम जम्पा– जम्पा एक अंडररेटेड गेंदबाज हैं। वह बीच के ओवरों में रनों की गति को रोक सकते हैं। T20I में उनके नाम पर 52 मैचों में 56 विकेट दर्ज हैं। इस टूर्नामेंट के दो मैचों में भी उन्होंने 4 विकेट हासिल किए हैं।
टायमल मिल्स– लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए मिल्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है। मिल्स को टी20 स्पेशलिस्ट कहा जाता है और वह फैंटेसी 11 में की-प्लेयर हो सकते हैं। इस वर्ल्ड कप के दो मैचों में उनके खाते में 5 विकेट दर्ज है।
मेगा लीग के लिए फैंटेसी 11
जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, डेविड वार्नर (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड मलान, मिचेल मार्श, मोइन अली (उपकप्तान), आदिल राशिद, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, टाइमल मिल्स।
शॉर्ट लीग के लिए फैंटेसी 11
जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, डेविड वार्नर, एरोन फिंच, ओएन मोर्गन, डेविड मलान (कप्तान), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, एडम जम्पा (उपकप्तान), मितेल स्टार्क, टाइमल मिल्स।
नोट- AUS vs SL मैच में हमने डेविड वार्नर को कप्तान बनाया था और आउट ऑफ फॉर्म होने के बाद भी उन्होंने 65 रनों की शानदार पारी खेली।
For all the latest Sports News Click Here