क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 8वीं जीत: टीम इंडिया का होटल में नीले रंग के केक से हुआ वेलकम, केक पर लगी थी खिलाड़ियों की फोटो
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- After The Win, The Players Were Welcomed With A Grand Cake As They Arrived At The Indian Team Hotel, With The Player’s Photo, Jersey And Number 8 Displayed On The Cake.
अहमदाबाद4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
केक पर 8वीं जीत के लिए 8 नंबर लिखा था। साथ ही केक पर खिलाड़ियों की फोटो भी लगाई गई थीं।
भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातार 8वीं बार हराया। मैच खत्म होने के बाद जब भारतीय टीम होटल लौटी, जहां उनका नीले रंग के केक से वेलकम किया गया।
केक पर खिलाड़ियों की फोटो के साथ भारतीय टीम की जर्सी की तस्वीरें भी थीं। वेलकम का यह वीडियो आईटीसी नर्मदा होटल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है।
केक कटिंग सेलिब्रेशन के दौरान बेटी को गोद में लिए हुए रवींद्र जडेजा।
पाकिस्तान ने दिया था 191 रन का टार्गेट
वर्ल्ड कप का यह मैच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। भारत ने टॉस जीता पहले गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 191 रनों का टार्गेट दिया था। जवाब में इंडियन टीम ने आसानी से इसे पार कर लिया और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातार 8वीं बार हराया।
कैप्टन रोहित शर्मा ने खेली 86 रन की पारी
पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 58 गेंदों पर 50 रन और मोहम्मद रियाज ने 69 गेंदों पर 49 रन बनाए। जसप्रित बुमराह, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जड़ेजा ने 2-2 विकेट लिए। बल्लेबाजी में भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा के 86 रन और श्रेयस अय्यर के नाबाद 53 रनों की मदद से भारत ने आसानी से यह मैच जीत लिया।
वेलकम के लिए होटल स्टाफ को धन्यवाद देते हुए हार्दिक पंड्या।
पूरे देश में मना जश्न
वर्ल्ड कप-2023 में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद खासकर गुजरात समेत पूरे देश में जश्न मनाया गया। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट समेत कई शहरों में देर रात लोग पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को
मिठाइयां खिलाते नजर आए। गुजरात के कई शहरों में मैच देखने के लिए स्क्रीन भी लगाई गई थीं।
केक की फोटो खींचते हुए कुलदीप यादव।
अलग-अलग होटलों में रुकी थीं दोनों टीमें
पाकिस्तान टीम के ठहरने के इंतजाम गांधी आश्रम रोड होटल हयात रिजेंसी में किए गए थे। वहीं, भारतीय टीम सैटेलाइट आईटीसी में नर्मदा होटल में रुकी थी। दोनों टीमें आज शाम तक अहमदाबाद से रवाना हो जाएंगी।
For all the latest Sports News Click Here