टीम के साथ पोर्ट ऑफ स्पेन नहीं पहुंचे कोहली: रिपोर्ट में दावा- देर रात तक पहुंच जाएंगे, कल खेला जाएगा तीसरा वनडे
पोर्ट ऑफ स्पेन10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तीसरे वनडे के लिए कोहली टीम के साथ पोर्ट ऑफ स्पेन नहीं पहुंचे।
टीम इंडिया के अनुभवी बैटर विराट कोहली तीसरे वनडे से पहले टीम के साथ पोर्ट ऑफ स्पेन नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मंगलवार को होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे में कोहली हिस्सा नहीं लेंगे, हालांकि कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोहली सोमवार देर रात तक टीम से जुड़ जाएंगे।
सोमवार को भारतीय क्रिकेट के फैंस कोहली सहित टीम के अन्य क्रिकेटर्स को देखने के लिए होटल के सामने एकत्रित हुए। जब यहां टीम की बस पहुंची तो कोहली उसमें नहीं थे। आगे पढ़िए पूरा मामला…
पिछले मुकाबले में आराम दिया गया था
कोहली को पिछले वनडे मुकाबले में आराम दिया गया था, वे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ डगआउट में बैठे मस्ती करते देखे गए थे। इससे पहले, सीरीज के पहले मुकाबले में भी कोहली की बैटिंग नहीं आई थी।
दूसरे वनडे के दौरान विराट कोहली लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ पानी पिलाते हुए दिखे थे।
यह मुकाबला अहम, क्योंकि सीरीज 1-1 से बराबर
सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला अहम है, क्योंकि पिछले वनडे में भारतीय टीम के हारने के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा वनडे गंवाने की स्थिति में टीम इंडिया यह सीरीज भी गंवा देगी।
6 विकेट से गंवाया था दूसरा मुकाबला
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर भारतीय टीम ने पिछला वनडे 6 विकेट से गंवा दिया था। उस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को आराम दिया गया था और हार्दिक पंड्या ने टीम की कमान संभाली थी।
वेस्टइंडीज ने दूसरा वनडे 6 विकेट से जीता और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
पहले मुकाबले में 8वें नंबर पर उतरे थे रोहित
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के बैटिंग ऑर्डर में बड़े बदलाव किए थे। तब 115 रन का स्कोर चेज करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 8वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे, कोहली की तो बैटिंग भी नहीं आई थी। इसके बावजूद भारतीय टीम ने मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया था।
For all the latest Sports News Click Here