हरियाणा की मनु को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 2 गोल्ड: झज्जर की छोरी बोलीं- पिछले साल रफ टाइम रहा, पर ट्रेनिंग नहीं छोड़ी
सोनीपत7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मनु भाकर का फाइल फोटो।
हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग गेम्स में डबल गोल्ड पर निशाना साधा है। मनु ने 10 मीटर पिस्टल इवेंट में सिंगल और टीम इवेंट में यशस्विनी देसवाल के साथ गोल्ड मेडल जीता। ओलिंपियन मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन राउंड में 570 अंक हासिल किए और फाइनल में जगह बनाई। ओलिंपियन मनु भाकर लगातार सटीक निशाना लगाती रहीं। मनु टॉप-2 में जगह बनाई है।
निशाना साधते हुए मनु भाकर।
मनु भाकर मूल रूप से हरियाणा के झज्जर की रहने वाली है। फिलहाल वह डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में पढ़ रही है और कॉलेज की ओर से चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लिया। भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के इंडिविजुअल में 239.7 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता। बता दें कि मनु भाकर ओलिंपिक में भी भाग ले चुकी हैं।
लगातार गोल्ड पर साध रही निशाना
इससे पहले चार महीने पहले स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने भोपाल में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। 21 साल की भाकर ने 2 साल और करीब आधा दर्जन वर्ल्डकप के बाद कोई मेडल जीता था। यह मेडल उन्हें सुकून देने वाला रहा। टोक्यो ओलिंपिक से खाली हाथ लौटने के बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी। इसके बाद अब फिर मनु ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 2 गोल्ड मेडल जीत कर अपने को फिर से साबित किया है।
रफ टाइम में भी नहीं छोड़ी ट्रेनिंग
मनु ने कहा, ‘सब्र का फल मीठा होता है। मैंने रफ टाइम में भी ट्रेनिंग नहीं छोड़ी। घरेलू फैंस के सामने मेडल जीतना बेहतरीन अनुभव था। होम क्राउड का प्रेशर मुझे एशियाड और ओलिंपिक के गेम प्रेशर को हैंडल करने में मदद करेगा।पिछले साल थोड़े से अप-डाउन थे, थोड़ा रफ टाइम था, मैं इंतजार कर रही थी, मैंने ट्रेनिंग वैसी ही रखी।
For all the latest Sports News Click Here