देवधर ट्रॉफी 2023…साउथ जोन ने ईस्ट जोन को हराया: मयंक अग्रवाल की कप्तानी पारी; सेंट्रल जोन 8 विकेट से जीता
स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
देवधर ट्रॉफी 2023 में साउथ जोन ने ईस्ट जोन को पांच विकेट से हरा दिया। साउथ जोन के कप्तान मयंक ग्रेवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। रविवार को खेले गए एक अन्य मुकाबले में सेंट्रल जोन ने नार्थ ईस्ट जोन को आठ विकेट से हराया। दिन का तीसरा मुकाबला नार्थ जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है।
मैच-1: साउथ जोन vs ईस्ट जोन
ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ईस्ट जोन पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में 229 रन पर ऑल आउट हो गया। जवाब में साउथ जोन ने 44.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मयंक अग्रवाल ने 84 रन की पारी खेली
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईस्ट जोन टीम के लिए विराट सिंह 49, सुभ्रांशु सेनापति 44 और आकाश दीप ने 44 रन की पारी खेली। साउथ जोन के लिए वासुकि कौशिक और साईं किशोर ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं विधवत कावेरप्पा को दो विकेट मिले। विजय कुमार वैशाक और वॉशिंगटन सुंदर एक-एक विकेट लिए।
साउथ जोन के लिए मयंक अग्रवाल ने 88 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 84 रन की पारी खेली। उनके अलावा साई सुदर्शन 53 और नारायण जगदीसन ने 32 रन की पारी खेली। वहीं ईस्ट जोन की ओर से अविनोव चौधरी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट लिए। शाहबाज अहमद, रियान पराग और आकाश दीप को एक-एक विकेट मिले।
मैच-2: सेंट्रल जोन vs नॉर्थ ईस्ट जोन
देवधर ट्रॉफी के 12वें मैच में सेंट्रल जोन की टीम ने नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में सेंट्रल जोन की ओर से शिवम चौधरी ने अर्धशतक लगाते हुए नाबाद 85 रन की मैच जिताऊ पारी खेली है। नार्थ ईस्ट जोन ने पहले बेलबाजी करते हुए 49 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में सेंट्रल जोन ने 33 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शिवम के अलावा यश दुबे ने 72 रन की पारी खेली।
राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे मुकाबले
देवधर ट्रॉफी 2023 में 6 टीमें शामिल हैं। नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट, सेंट्रल और साउथ के अलावा नॉर्थ-ईस्ट जोन भी शामिल हैं। टूर्नामेंट के मुकाबले राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे हैं। ऐसे में सभी टीमों को एक-एक बार बाकी टीमों के खिलाफ मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा।
अंत में जो दो टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 स्थान पर रहेंगी वो फाइनल खेलेंगी। देवधर ट्रॉफी के सभी मुकाबले पुडुचेरी में खेले जा रहे हैं। फाइनल मुकाबला सिचेम स्टेडियम में होगा।
For all the latest Sports News Click Here