जापान ओपन बैडमिंटन… सात्विक-चिराग की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में: प्रणय ने हमवतन श्रीकांत को हराया; लक्ष्य सेन भी जीते
- Hindi News
- Sports
- Japan Open Badminton Update; Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty | Gayatri Gopichand Pullela
टोक्यो3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सात्विक और चिराग ने डेनमार्क के लास्से मोल्हेडे और जेप्पे बे को 21-17, 21-11 से मात दी।
सात्विक साईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी BWF जापान ओपन सुपर 750 के मेंस डबल्स में गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उनके अलावा एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन को भी जीत मिली। वहीं विमेंस डबल्स में त्रेसा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला की भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।
लक्ष्य ने जापान के त्सुनेयामा को हराया
एचएस प्रणय ने दूसरे राउंड में हमवतन किदांबी श्रीकांत को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रणय ने श्रीकांत को 19-21 21-9, 21-9 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। वहीं, लक्ष्य ने जापान के कांता त्सुनेयामा को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए है। उन्होंने त्सुनेयामा को 21-14, 21-16 से हराया।
लक्ष्य ने कांता त्सुनेयामा को 21-14, 21-16 से हराया।
सात्विक-चिराग ने डेनमार्क के लास्से और जेप्पे को मात दी
कोरिया ओपन जीतने वाले सात्विक और चिराग ने डेनमार्क के लास्से मोल्हेडे और जेप्पे बे को 21-17, 21-11 से मात दी। विमेंस डबल्स जोड़ी त्रेसा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। उन्हें जापानी जोड़ी चिहारू शिदा और नामी मात्सुयामा ने 21-23, 19-21 से हराया।
सिंधु को पहले दौर में हार मिली
पीवी सिंधु को बुधवार को पहले राउंड में चीन की झांग यी मान ने 21-12, 21-13 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। यह मुकाबला 32 मिनट तक चला था। झांग यी मान ने दोनों गेम आसानी से जीत लिए थे। इससे पहले कोरिया ओपन 2023 में भी उन्हें पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा था।
जापान ओपन का असर पेरिस ओलिंपिक के क्वालिफाइंग रैंकिंग पर पड़ेगा
जापान ओपन का असर पेरिस ओलिंपिक के क्वालिफाइंग रैंकिंग पर पड़ सकता है। जापान ओपन के रिजल्ट पेरिस ओलिंपिक के क्वालिफाइंग राउंड 2024 की रैंकिंग में गिने जाएंगे। बैडमिंटन के लिए क्वालिफिकेशन विंडो इस साल 1 मई से शुरू हो चुकी है।
For all the latest Sports News Click Here