‘अश्विन-जडेजा की बैटिंग हमारी ताकत’- फील्डिंग कोच टी दिलीप: विराट के शतक पर बोले- उनका फोकस बड़े स्कोर पर था, रन आउट से निराश हुए
पोर्ट ऑफ स्पेन27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में फिफ्टी लगाईं।
भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप बोले, ‘रवींद्र जडेजा और आर अश्विन कई सालों से बैटिंग में हमारी टीम की स्ट्रेंथ रहे हैं। खास तौर पर जडेजा अब बैटर की जिम्मेदारी ज्यादा अच्छे से निभा रहे हैं।’
अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले विराट कोहली पर कोच ने कहा, ‘कोहली का फोकस बड़े स्कोर पर था, रन आउट होने के कारण निराश थे, लेकिन अनुभव के कारण वह ड्रेसिंग रूम में भी अपना गुस्सा किसी पर जाहिर नहीं करते।’
भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में दूसरे दिन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कुछ अहम बातें कहीं…
जडेजा और अश्विन की बैटिंग टीम की स्ट्रेंथ
‘जडेजा और अश्विन हमेशा से बैटिंग में टीम की स्ट्रेंथ रहे हैं। खासतौर पर जड्डू जिस तरह पिछले कुछ समय में बैटिंग कर रहे हैं, वह अब नंबर-6 बैटर की जगह भी ले चुके हैं और कई अहम मौकों पर उन्होंने टीम के लिए उपयोगी पारियां खेली हैं। अश्विन भी बैटिंग में हमारे लिए प्लस पॉइंट हैं। दूसरे टेस्ट की पिच बैटिंग के लिए ज्यादा अच्छी है, अश्विन ने फिफ्टी लगाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।’
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 61 और रविचंद्रन अश्विन 56 रन बनाए।
कोहली का फोकस बड़े स्कोर पर था
‘विराट अपना 500वां मैच खेल रहे थे, उन्होंने अपनी पारी भी इसी अनुभव के साथ खेली। कोहली ने अपने फॉर्म को कन्टीन्यू किया। उनका सेंचुरी सेलिब्रेशन (शांत सेलिब्रेशन) उनके लिए बहुत इमोशनल था। वह बड़ा स्कोर बनाने पर फोकस कर रहे थे, लेकिन रन आउट हो जाने के कारण निराश हो गए। ड्रेसिंग रूम में उनके चेहरे पर निराशा नजर आई, लेकिन वह कुछ देर बाद ही यंगस्टर्स से बातें भी करने लग गए।
विराट हमेशा अपनी बातों पर भी टिके रहते हैं। अगर उन्हें लगता है कि टीम में फिटनेस होनी चाहिए तो वह सबसे आगे होकर फिटनेस पर ध्यान देंगे और सभी को इंस्पायर करेंगे।’
मुकेश कुमार जगह डिजर्व कर रहे थे
‘मुकेश कुमार भारत के लिए खेलना डिजर्व करते हैं। वह पिछले 3-4 सीजन से रणजी ट्रॉफी और फर्स्ट क्लास में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। पहले मैच में ही उन्होंने लाइन पकड़ कर सटीक बॉलिंग की।’
मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 ओवर बॉलिंग की। इसमें उन्होंने एक मेडन फेंक कर 10 रन दिए।
भारत 352 रन से आगे
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। दूसरे दिन टीम इंडिया 438 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने भी एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना दिए। टीम अब भी पहली पारी में भारत के स्कोर से 352 रन पीछे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
स्पोर्ट्स की ये खबरें भी पढ़ें…
कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले पहले बैटर
भारत-वेस्टइंडीज के 100वें टेस्ट का दूसरा दिन विराट कोहली के रिकॉर्ड्स के नाम रहा। कोहली ने ऑलटाइम ग्रेट बैटर सर डॉन ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड भी तोड़े। इतना ही नहीं, वे वे 500वें मुकाबले में शतक जमाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए। पूरी खबर पढ़ें…
त्रिनिदाद टेस्ट के दूसरे दिन भारत 352 रन से आगे
500वें मुकाबले में विराट कोहली के शतक के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मजबूत शुरुआत की है। टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद 352 रन आगे है। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में शुक्रवार रात को वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 86 रन बना लिए। कप्तान कैग ब्रेथवेट 37 और कर्क मैकेंजी 14 रन पर नाबाद लौटे, जबकि तेगनारायण चंद्रपॉल 33 रन बनाए। पूरी खबर पढ़ें…
For all the latest Sports News Click Here