IND vs WI दूसरा टेस्ट…कोहली शतक के करीब: टीम इंडिया का स्कोर 288/4; यशस्वी-रोहित फिफ्टी बनाकर आउट, गिल-रहाणे फिर फ्लॉप
पोर्ट ऑफ स्पेन35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में जारी है। दूसरे दिन का खेल आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 288 रन बना लिए। विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दोनों दूसरे दिन भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे।
यशस्वी-रोहित ने फिफ्टी लगाई
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 20वें ओवर में ही सेंचुरी पार्टनरशिप कर दी। यशस्वी 57 और और रोहित 80 रन बनाकर आउट हुए।
नंबर-3 पर उतरे विराट कोहली ने पारी संभाली। लेकिन दूसरे एंड पर शुभमन गिल 10 और अजिंक्य रहाणे 8 ही रन बनाकर आउट हो गए। वेस्टइंडीज से केमार रोच, अल्जारी जोसेफ, शैनन गेब्रियल और जोमेल वारिकन को 1-1 विकेट मिला।
पहली पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट
- पहला: जेसन होल्डर की वाइड लेंथ बॉल को यशस्वी ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन उनकी बॉडी बॉल की लाइन से दूर थी। बॉल बैट का बाहरी किनारा लेकर गली पोजिशन पर खड़े कर्क मैकेंजी के हाथों चली गई।
- दूसरा: केमार रोच ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ की बॉल फेंकी। गेंद शुभमन गिल के बल्ले का किनारा छूते हुए विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा के पास पहुंच गई।
- तीसरा: मिडिल स्टंप की गुड लेंथ बॉल को रोकने के प्रयास में रोहित शर्मा बोल्ड हो गए। वह जोमेल वारिकन का पहला शिकार बने।
- चौथा: शेनन गैब्रियल ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच बॉल फेंकी। अजिंक्य रहाणे बैकफुट पर शॉट खेलने गए, लेकिन बॉल दब गई और रहाणे बोल्ड हो गए।
कोहली-जडेजा में सेंचुरी पार्टनरशिप
नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की पारी संभाली। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर 106 रन की पार्टनरशिप की और तीसरे सेशन में टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। कोहली 87 और जडेजा 36 रन के स्कोर पर नॉट आउट रहे।
पहले दिन का सेशन-दर-सेशन खेल
दिन का पहला और तीसरा सेशन भारत के नाम रहा। टीम ने इस दौरान 221 रन बनाए और विकेट भी नहीं गिरने दिया। लेकिन दूसरे सेशन में टीम ने 61 रन बनाने में ही 4 विकेट गंवा दिए। पहले दिन की रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट की ये खबरें भी पढ़ें…
कोहली सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले 5वें बैटर बने
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह दोनों टीमों के बीच 100वां टेस्ट भी है। अपना 500वां इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे कोहली 87 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बैटर बन गए। उन्होंने जैक कैलिस को पीछे छोड़ा। पढ़ें पूरी खबर…
यशस्वी को जीवनदान, एथनाज ने टपकाया आसान कैच
भारत-वेस्टइंडीज 100वें टेस्ट का पहला दिन रोमांच से भरा रहा। इस दिन टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की आकर्षक बल्लेबाजी देखने को मिली, तो वारिकन और गेब्रियल जैसे कैरेबियाई गेंदबाजों ने रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के स्टंप्स भी बिखेरे। साथ ही करियर का 500वां इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे विराट कोहली ने कमाल की कवर ड्राइव लगाई। पढ़ें पूरी खबर…
For all the latest Sports News Click Here