एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप : आखिरी दिन भारत को 4 मेडल: भारत 6 गोल्ड सहित 18 मेडल जीतकर टेबल टैली में टॉप-3 में
- Hindi News
- Sports
- Asian Athletics Championship 2023 Medals Tally Update; Kishan Kumar, Priyanka Goswami, Vikas Singh
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
थाईलैंड में चल रही 25वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के आखिरी दिन भारतीय एथलीटों ने 3 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीते। भारत अब तक 6 गोल्ड मेडल सहित 18 मेडल जीतकर टेबल टैली में तीसरे स्थान पर कायम है।
800 मीटर दौड़ में मेंस और विमेंस में सिल्वर
800 मीटर दौड़ में भारतीय एथलीटों ने मेंस और विमेंस दोनों कैटेगिरी में सिल्वर मेडल जीता। मेंस में किशन कुमार ने सीजन का अपना बेस्ट समय 1:45.88 सेंकेड में दौड़ पूरी की। वे दूसरे स्थान पर रहे।
इस इवेंट में कतर के अबूबाकर हैदर1:45.33 सेकेंड समय के साथ पहले स्थान पर रहे। जबकि चीन के ली डेजु तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं विमेंस के 800 मीटर में श्रीलंका की थारुशी डिसनायका ने 2:00.66 सेकेंड में पूरी कर गोल्ड जीता। जबकि भारत की चंदा ने 2:00.66 समय के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं श्रीलंका की एबरथना गायनथिका ने 2:03.25 सेकेंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
20 किलोमीटर वॉक रेस में भारत को सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल
20 किलोमीटर वॉक रेस में विमेंस में सिल्वर और मेंस में ब्रॉन्ज मेडल मिला। 20 किलोमीटर वॉक रेस में प्रियंका गोस्वामी ने 1:34:24 सेकेंड का समय लेकर सिल्वर जीता।
जबकि चीन की यांग लीजुइंग ने 1:32:37 सेकेंड का समय लेकर गोल्ड और जापान की युकीको उमेनो ने 1:36:17 सेकेंड का समय लेकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
मेंस के 20 किलोमीटर वॉक रेस में विकास सिंह ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। वहीं जापान के युत्रो मॉयमा ने गोल्ड और चीन के वांग काईहुआ ने सिल्वर मेडल जीता।
भारत ने अब तक 6 गोल्ड सहित 18 मेडल जीते
भारत ने अब तक 6 गोल्ड मेडल सहित 18 मेडल जीतकर टेबल टैली में तीसरे स्थान पर कायम है। पांचवें दिन भारतीय एथलीटो ने 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते।
आखिरी दिन 800 मीटर दौड़ में मेंस और विमेंस कैटेगिरी में सिल्वर मेडल मिला। विमेंस ने चंदा और मेंस में किशन कुमार सिल्वर जीता। इसके अलावा 20 किलोमीटर वॉक रेस में चंदा ने सिल्वर जीता।
जबकि पुरुषों में विकास सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले चौथे दिन 400 मीटर मिक्स्ड टीम ने गोल्ड जीता था। इसके अलावा भारत के लिए तजिंदरपाल सिंह तूर, पारुल चौधरी, ज्योति याराजी ने1500 मीटर, अजय कुमार सरोज और अब्दुल्ला अबुबकर ने गोल्ड जीते।
वहीं चौथे दिन स्वप्ना बर्मन, मुरली श्री शंकर, सर्वेश कुमार ने सिल्वर जीते। इसके अलावा शैली सिंह ने भी सिल्वर मेडल जीता है। जबकि 400 मीटर दौड़ में ऐश्वर्या मिश्रा, तेजस्विन शंकर ने डेकथलॉन और अभिषेक पाल ने 10 हजार मीटर दौड़ और सतोंष कुमार ने 400 मीटर हर्डल में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
For all the latest Sports News Click Here