एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन भारत को 3 मेडल: तजिंदरपाल सिंह तूर और पारुल चौधरी को गोल्ड, शौली सिंह दूसरे स्थान पर रहीं
- Hindi News
- Sports
- Asian Athletics Championship 2023 Update; Tajinder Toor And Parul Chowdhary
थाईलैंड3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
थाईलैंड में चल रही 25वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के तीसरे दिन शुक्रवार को भारतीय एथलीटों ने तीन मेडल जीते। तजिंदरपाल सिंह तूर और पारुल चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि शैली ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
तजिंदरपाल सिंह ने शॉटपुट में जीता गोल्ड
भारत के लिए तीसरे दिन पहला गोल्ड मेंस के शॉटपुट में तजिंदरपाल सिंह तूर ने जीता। उन्होंने 20.23 मीटर थ्रो कर पहले स्थान पर रहे। इस इवेंट में ईरान के महेदी सबरी 19.98 मीटर थ्रो कर दूसरे और कजाकिस्तान के इवान इवानोव ने 19.87 मीटर थ्रो कर तीसरे स्थान पर रहे।
पारुल चौधरी ने 3000 मीटर स्टीपल चेज में रहीं पहले स्थान पर
भारत के लिए दिन का दूसरा गोल्ड पारुल चौधरी ने 3000 मीटर स्टीपल चेज रेस में 9.38.76 सेकेंड में पूरी कर जीता। वहीं इसमें चीन की जू शुआंगशुआंग ने 9.44.54 सेकेंड के साथ सिल्वर और जापान की रिमी योशिमुरा ने 9.48.48 के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
पारुल चौधरी ने 3000 मीटर स्टीपल चेज रेस में 9.38.76 सेकेंड में पूरी कर गोल्ड जीता।
शैली सिंह ने लॉन्ग जंप में जीता सिल्वर मेडल
शैली सिंह ने लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने 6.54 मीटर जंप किया। वहीं जापान की शुमेरी हाटा ने 6.97 मीटर जंप कर पहले स्थान पर रहीं। वहीं चीन की जोंगे जेवेई 6.46 मीटर जंप कर तीसरे स्थान पर रहीं।
भारत ने अब तक 5 गोल्ड सहित 9 मेडल जीते
भारत अब तक 5 गोल्ड मेडल सहित 9 मेडल जीतकर टेबल टैली में तीसरे स्थान पर है। भारत के लिए तजिंदरपाल सिंह तूर और पारुल चौधरी के अलावा 100 मीटर हर्डल में ज्योति याराजी,1500 मीटर में अजय कुमार सरोज और त्रिपल जंप में अब्दुल्ला अबुबकर ने गोल्ड जीता है। वहीं शैली सिंह ने सिल्वर मेडल जीता हैं। जबकि 400 मीटर दौड़ में ऐश्वर्या मिश्रा, तेजस्विन शंकर ने डेकथलॉन और अभिषेक पाल ने 10 हजार मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
For all the latest Sports News Click Here