धोनी का दिल छू जाने वाला वीडियो: जूम आर्ट में दिखा माही का क्रिकेट करियर; मराठी आर्टिस्ट ने बर्थडे पर शेयर किया
स्पोर्ट्स डेस्क21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कलाकार प्रांजलि चव्हाण ने धोनी को बर्थडे विश करने के लिए डिजिटल जूम आर्ट वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में धोनी का पूरा करियर एक ही स्केच में समाते नजर आया। तस्वीर उसी आर्ट की है।
महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें याद करने से पीछे नहीं हटते। 7 जुलाई को माही ने अपना 42वां बर्थडे मनाया, इस मौके पर एक फैन ने उनका दिल छू जाने वाला वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में डिजिटल जूम आर्ट के जरिए धोनी का पूरा क्रिकेट करियर दिखाई दिया।
भारत के नक्शे पर रांची से शुरू होने वाले इस डिजिटल आर्ट में बचपन में फुटबॉल खेलते धोनी के स्केच से लेकर उनके 5वीं बार IPL ट्रॉफी जीतने और रवींद्र जडेजा को गोद में उठाने का स्केच भी दिखाया गया।
‘फुटबॉल खेलते माही से ट्रॉफी जीतने वाले धोनी…’
महाराष्ट के ठाणे में रहने वाली कॉर्पोरेट वर्कर प्रांजलि चव्हाण ने डिजिटल जूम आर्ट के जरिए धोनी को बर्थडे विश किया। उन्होंने 7 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम पर एक मिनट 3 सेकेंड का वीडियो शेयर किया।
वीडियो में धोनी के बचपन में फुटबॉल खेलने के स्केच से लेकर उनके पहले शतक, टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जीत के साथ IPL प्रैक्टिस और 5वीं बार IPL जीतने के बाद रवींद्र जडेजा को गोद में उठाने तक के स्केच नजर आए। कुल मिलाकर कहें तो फैन ने अपने पसंदीदा धोनी का पूरा क्रिकेट करियर एक डिजिटल जूम आर्ट में समा दिया।
यहां देखें धोनी का आर्टिस्टिक जूम वीडियो…
एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिले
प्रांजलि के वीडियो शेयर करने के बाद अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसे अब तक एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कई धोनी फैंस ने इसे खूब पसंद किया ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर भी किया।
आर्टिस्ट बोलीं- बचपन से धोनी की फैन हूं
‘न्यूज 18’ को दिए इंटरव्यू में प्रांजलि चव्हाण ने कहा, ‘ मैं शुरू से ही धोनी की फैन रही हूं। मैं प्रोफेशनल आर्टिस्ट नहीं हूं, लेकिन इसमें दिलचस्पी है इसीलिए जूम आर्ट सीखा। मैं हर साल अपने आर्ट से धोनी को बर्थडे विश करती हूं। इस बार जूम आर्ट का सहारा लिया। मैं इससे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज का जूम आर्ट भी बना चूकी हूं।
मैं अब तक धोनी से नहीं मिली, लेकिन उनसे एक बार जरूर मिलना चाहूंगी। अगर मेरी कला ही उन तक पहुंच जाए, तब भी मैं अपने आप को खुशनसीब मानूंगी।’
आर्टिस्ट प्रांजलि चव्हाण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छत्रपति शिवाजी महाराज का भी जूम आर्ट बनाकर शेयर किया है।
For all the latest Sports News Click Here