द ऐशेज में इंग्लैंड की वापसी: ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया, स्कोर 1-2 हुआ; ब्रुक सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बैटर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- The Ashes 3rd Test England Comeback Chris Woakes Harry Brook Zak Crawley Mitchell Starc Mark Wood
लीड्स33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड की दूसरी पारी में तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स और मार्क वुड ने 8वें विकेट लिए नाबाद 24 रनों की साझेदारी की, जबकि हैरी ब्रुक ने अर्धशतक जमाया।
मेजबान इंग्लैंड ने द ऐशेज सीरीज में वापसी के संकेत दिए हैं, हालांकि इंग्लिश टीम अब भी 1-2 से पीछे चल रही है। अंग्रेजों ने रविवार को समाप्त हुए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया। सीरीज का चौथा मुकाबला 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
इस मैच में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना। इंग्लिश बैटर हैरी ब्रुक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बैटर बने।
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर टीम को चौथे दिन जीत के लिए 224 रन बनाने थे, जो टीम ने टी-ब्रेक से पहले 7 विकेट खोकर पर बना डाले। तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स 32 और मार्क वुड 16 रन पर नाबाद लौटे। आगे पढ़ें चौथे दिन का खेल…
इंग्लैंड ने 224 रन बनाने में गंवाए 7 विकेट
दूसरी पारी में इंग्लिश टीम की ओर से ओपनर जैक क्रॉले ने 44 और हैरी ब्रुक्स ने 75 रन की पारियां खेलीं। क्रिस वोक्स ने नाबाद 32, बेन डकेट ने 23 और जो रूट ने 21 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट चटकाए। पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने एक-एक विकेट लिए।
आखिरी पारी में इंग्लैंड को 251 रन का टारगेट
आखिरी पारी में इंग्लैंड को 251 रन का टारगेट मिला था। यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से ट्रेविस हेड ने 77 रन बनाए, जबकि मिचेल मार्श ने 28 रनों का योगदान दिया।
स्टाअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स को तीन-तीन विकेट मिले।
ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रेविस हेड ने दूसरी पारी में 77 रन बनाए।
पैट कमिंस ने चटकाए 6 विकेट
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 263 रनों के जवाब में इंग्लिश टीम 237 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान बेन स्टोक्स (80 रन) टीम के टॉप स्कोरर रहे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 6 विकेट चटकाए।
पहली पारी में फ्लॉप रहा ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम का टॉप आर्डर पूरी तरह फेल रहा। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने उतरे। वॉर्नर टेस्ट करियर में 16वीं बार स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार हुए। ऑफ स्टंप के बाहर आउट स्विंगर बॉल पर वार्नर सेकेंड स्लिप में जैक क्रॉले को कैच थमा बैठे। उन्होंने 4 रन बनाए।
उस्मान ख्वाजा 13 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरे टेस्ट में शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ 22 रन बना कर आउट हुए। वहीं मार्नस लाबुशेन 21 रन बना कर क्रिस वोक्स का शिकार हुए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट 25 ओवर के अंदर ही गिर गए।
For all the latest Sports News Click Here