विकेटकीपर रिचा घोष इंडिया विमेंस टीम से बाहर: बांग्लादेश दौरे पर रेणुका सिंह और शिखा पांडे को भी मौका नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रिचा घोष पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रही थीं। टूर्नामेंट इसी साल फरवरी में खेला गया था।
भारत की महिला क्रिकेट टीम से विस्फोटक विकेटकीपर बैटर रिचा घोष को बाहर कर दिया गया है। उन्हें बांग्लादेश दौरे की टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह एमर्जिंग एशिया कप में इंडिया-ए टीम का हिस्सा रहीं उमा छेत्री को मौका मिला। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और शिखा पांडे को भी टीम से बाहर किया गया।
इंडिया विमेंस टीम का बांग्लादेश दौरा 9 जुलाई से शुरू होगा। टीम इंडिया यहां 3 टी-20 और 3 वनडे खेलेगी, दोनों ही फॉर्मेट में टीम की कप्तानी बैटर हरमनप्रीत कौर करेंगी।
रिचा का स्ट्राइक रेट 130 से ज्यादा
रिचा टी-20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में बहुत तेज गति से रन बनाती हैं। उन्होंने भारत के लिए 35 टी-20 में 133.41 के स्ट्राइक रेट से 563 रन बनाए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 17 वनडे भी खेले। इनमें उन्होंने 2 फिफ्टी लगाकर 311 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 84.97 और औसत 22.21 का रहा।
रिचा घोष टी-20 में 133 के स्ट्राइक रेट से रन बनाती हैं।
मिन्नु मणि को मौका मिला
टीम इंडिया ने बांग्लादेश में 6 मैच के लिए 18 प्लेयर्स का स्क्वॉड चुना। इनमें 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया। रेणुका सिंह की जगह मिन्नु मणि को वनडे टीम में मौका मिला, मिन्नु पिछले दिनों विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेली थीं। उनके अलावा 2 अनकैप्ड प्लेयर्स अनुषा बारेड्डी और राशि कन्नोजिया को भी मौका मिला।
मोनिका पटेल और प्रिया पूनिया की वापसी
2021 में भारत के लिए आखिरी बार वनडे खेलने वालीं मोनिका पटेल और प्रिया पूनिया की टीम में वापसी हुई। प्रिया पूनिया बांग्लादेश में सिर्फ वनडे खेलेंगी। टी-20 टीम में उनकी जगह सब्बिनेनी मेघना को शामिल किया, जिन्होंने पिछले WPL में गुजरात जायंट्स से अच्छा परफॉर्म किया था।
टी-20 वर्ल्ड कप में पूजा वस्त्राकर की रिप्लेसमेंट बनकर टीम इंडिया में शामिल हुईं स्नेह राणा को टी-20 टीम में जगह नहीं मिली। हालांकि उन्हें वनडे टीम में मौका दिया गया है।
प्रिया पूनिया ने भारत के लिए 7 वनडे खेले हैं।
9 जुलाई से शुरू होगा दौरा
भारत का बांग्लादेश दौरा 9 जुलाई से शुरू होगा। टीम मीरपुर में पहले 3 टी-20 खेलेगी, फिर इसी वेन्यू पर 3 वनडे मैच भी होंगे। 3 टी-20 9, 11 और 13 जुलाई को होंगे, जबकि तीन वनडे 16, 19 और 22 जुलाई को खेले जाएंगे।
देखें बांग्लादेश दौरे पर भारत की महिला टीम…
टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, सब्बिनेनी मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सर्वनी, मोनिका पटेल, राशि कनोजिया, अनुषा बारेड्डी और मिन्नु मणि।
वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पूनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सर्वनी, मोनिका पटेल, राशि कनोजिया, अनुषा बारेड्डी और स्नेह राणा।
For all the latest Sports News Click Here