द एशेज…चोटिल लायन लंगड़ाते हुए बैटिंग करने उतरे: दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को 257 रन की जरूरत, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट चाहिए
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- The Ashes Australia Vs England 2nd Test Injured Nathan Lyon Bats With A Limp Usman Khawaja Steven Smith Stuart Broad Ben Duckett Mitchell Starc Pat Cummins
एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
264 रन पर नौवें विकेट के रूप में हैजलवुड के आउट होने के बाद नाथन लायन लंगड़ाते हुए उतरे और टीम के लिए स्टार्क के साथ आखिरी विकेट के लिए 15 की पार्टनरशिप की।
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने शनिवार रात द एशेज के दूसरे टेस्ट में लाखों क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया।
एक दिन पहले वैशाखी के सहारे मैदान पर प्रवेश करने वाले नाथन लायन ने लंगड़ाते हुए बैटिंग की, तो इंग्लिश फैंस भी उनके समर्थन में आ गए और जैसे ही नाथन पवेलियन की सीढ़ियों से लंगडाते हुए उतरे तो ऐतिहासिक द लॉर्ड्स स्टेडियम लायन-लायन…के शोर से गूंज उठा। ऐसे में कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस भावुक दिखे। इस खबर में पढ़िए कि क्यों चोटिल लायन को बैटिंग करनी पड़ी। साथ ही मैच रिपोर्ट…
लायन चोटिल होने के बाद भी बैटिंग करने क्यों उतरे…?
जवाब है जीत की चाह और लायन का डेडिकेशन…ऑस्ट्रेलियन इस मुकाबले में इंग्लैंड को ज्यादा से ज्यादा का टारगेट देना चाहते थे, ऐसे में जैसे ही हैजलवुड के रूप में नौवां विकेट गिरा, तो मना करने के बावजूद लायन बैटिंग करने उतरे। लायन ने 13 गेंदों में चार रन बनाए। उन्होंने एक चौका जमाया। उनकी बैटिंग से कंगारुओं के स्कोर में 15 रन और जुड़ गए, क्योंकि टीम का नौवां विकेट 264 पर गिरा, यदि लायन बैटिंग नहीं करते तो स्कोर वहीं थम जाता।
रोचक स्थिति में मैच…इंग्लैंड को 257 रन की जरूरत, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट
फिलहाल, मुकाबला रोचक स्थिति में है। आखिरी दिन इंग्लैंड को 257 रन बनाने हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट गिराने हैं।
शनिवार रात मुकाबले के चौथे दिन 371 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम ने स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 114 रन बना लिए। बेन डकेट 50 और कप्तान बेन स्टोक्स 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
ओपनर जैक क्रॉले और ओली पॉप 3-3 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जो रूट ने 18 रनों का योगदान दिया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 279 रन पर समाप्त हुई। कंगारुओं ने पहली पारी में 416 और इंग्लैंड ने 325 रन बनाए। इस प्रकार इंग्लैंड को पहली पारी में 91 रन की बढ़त मिली। टीम ने अंग्रेजों को जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया।
स्टार्क-पैट कमिंस को 2-2 विकेट
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए, वहीं इंग्लिश बल्लेबाज 4 रन बनाकर आउट हो गए।
कंगारुओं की ओर से मिडिल ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सक। पहले दिन के नाबाद ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 77 रन बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ ने 34 रन की पारी खेली। बीच में कैमरून ग्रीन ने 18, एलेक्स कैरी ने 21 और मिचेल स्टार्क ने नाबाद 15 रन का योगदान दिया। कप्तान पैट कमिंस ने 11 रन जोड़े।
ब्रॉड को चार विकेट
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार विकेट झटके। जोश टंग और ओली रॉबिन्सन को दो-दो सफलताएं मिलीं। जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स के खाते में एक-एक विकेट आए।
For all the latest Sports News Click Here