वर्ल्ड-कप क्वालिफायर…बॉलिंग नहीं कर सकेंगे USA के फिलिप: गलत एक्शन के कारण बैन लगा, नीदरलैंड ने अमेरिका को हराया; वेस्टइंडीज 101 रन से जीता
स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
काइल फिलिप तब तक इंटरनेशनल मैचों में बॉलिंग नहीं कर सकते हैं जब तक उनके एक्शन में सुधार नहीं हो जाता है और ICC उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं दे देती है।
जिम्बाब्वे में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबलों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के खिलाड़ी काइल फिलिप को इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉलिंग से तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया है। 26 साल के तेज गेंदबाज काइल के बॉलिंग एक्शन को इलीगल पाए जाने पर इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
नेपाल के खिलाफ 18 जून को खेले गए मैच के बाद काइल के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर मैच अधिकारियों ने ICC इवेंट पैनल को इस बारे में शिकायत की थी। इसके बाद 20 जून को काइल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 9.5 ओवरों की गेंदबाजी में 56 रन देते हुए 3 विकेट झटके थे।
काइल को अपने एक्शन में सुधार करना होगा
इसी मैच के बाद फिलिप का गेंदबाजी एक्शन जांचने के बाद उसे अवैध पाया। इसके बाद ICC ने आर्टिकल 6.7 नियम के तहत काइल पर इंटरनेशनल क्रिकेट में तत्काल प्रभाव से गेंदबाजी करने पर रोक लगा दी। अब काइल को अपने एक्शन में सुधार करना होगा।
इसके बाद उनके एक्शन की जांच ICC करेगी और उसके बाद ही काइल को इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने की अनुमति मिल पाएगी। वहीं 22 जून को नीदरलैंड के खिलाफ काइल टीम में शामिल नहीं थे।
ICC ने अपनी वेबसाइट पर दी जानकारी
ICC ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में बताया कि 18 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद अधिकारियों ने काइल के गलत एक्शन की रिपोर्ट की थी। ICC ने कहा, इवेंट पैनल ने फिलिप के गेंदबाजी एक्शन के मैच फुटेज की समीक्षा की और निष्कर्ष निकाला कि एक्शन गलत है और नियम 6.7 के अनुसार, उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया।
फिलिप का निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक वह अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार नहीं लेते हैं।
नीदरलैंड ने USA को 5 विकेट से हराया
वर्ल्ड कप क्वालिफायर के 10वें मैच में नीदरलैंड ने अमेरिका को 5 विकेट से हरा दिया। मैच में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 211 रन का स्कोर खड़ा किया था। अमेरिका के लिए सबसे अधिक श्यान जहांगीर ने 86 गेंद में 71 रनों की पारी खेली।
अमेरिका के इस स्कोर के जवाब में नीदरलैंड की टीम ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के 67 और तेजा निदामनु के 58 रनों की पारी की मदद से 43.2 ओवर में ही 5 विकेट पर 214 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 67 रन की पारी खेली।
वेस्टइंडीज 101 रन से जीता
कप्तान शाई होप (132) और निकोलस पूरन (115) के शतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने ग्रुप-ए मुकाबले में गुरुवार को नेपाल को 101 रन से हरा दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए मुकाबले में विंडीज ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 339 रन बनाए। जवाब में 340 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने 49.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। शाइ होप मैन ऑफ द मैच रहे।
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप और निकोलस पूरन ने शतकीय पारी खेली।
For all the latest Sports News Click Here