20 ओवर में 252 रन बनाकर भी हारी टीम: मिडिलसेक्स ने टी-20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज किया
लंदन18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![20 ओवर में 252 रन बनाकर भी हारी टीम: मिडिलसेक्स ने टी-20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज किया 20 ओवर में 252 रन बनाकर भी हारी टीम: मिडिलसेक्स ने टी-20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज किया](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/23/14_1687497826.jpg)
मॉडर्न डे क्रिकेट में 120 गेंदों पर 252 रन बनाना भी सेफ नहीं है। इंग्लैंड के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में मिडिलसेक्स टीम ने 253 का टारगेट का 19.2 ओवर में 3 ही विकेट खोकर हासिल कर लिया। जो टी-20 क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा चेज है। लंदन के द ओवल मैदान पर टी-20 ब्लास्ट में सरे ने पहली पारी में 7 विकेट पर 252 रन बनाए थे।
विल जैक्स ने 5 बॉल पर 5 छक्के लगाए
ओवल में गुरुवार देर रात 11 बजे मिडिलसेक्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पहले बैटिंग करने उतरी सरे टीम के ओपनर्स विल जैक्स और लौरी एवंस ने 12.3 ओवर में ही 177 रन की पार्टनरशिप कर दी। जैक्स ने 11वें ओवर में लेग स्पिनर ल्यूक होलमैन की 5 लगातार गेंदों पर छक्के लगाए। उन्होंने 45 बॉल पर ही 96 रन की पारी खेली। वहीं एवंस ने महज 37 गेंदों पर 85 रन बनाए।
सरे के बाकी बैटर्स ने भी तेज स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 20 ओवर में टीम का स्कोर 252 रन तक पहुंचा दिया। ओवल के मैदान पर यह सबसे बड़ा टी-20 स्कोर था। मिडिलसेक्स ने 6 बॉलर्स का इस्तेमाल किया, सभी ने 10 से ज्यादा के इकोनॉमी रेट से रन लुटाए।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/23/14-2_1687497815.jpg)
मिडिलसेक्स ने की ताबड़तोड़ शुरुआत
253 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स को कप्तान स्टीफन एस्कीनाजी ने ओपनर जो क्रेकनेल के साथ तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 6.3 ओवर में ही 90 रन जोड़े। क्रेकनेल 16 बॉल पर 36 रन बनाकर आउट हुए। एस्कीनाजी भी 73 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर-3 पर उतरे मैक्स होल्डन ने रायन हिगिंस के साथ 105 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।
हिगिंस 48 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन पांचवें नंबर पर उतरे जैक डेविस ने 3 ही बॉल पर 11 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। होल्डन 68 रन बनाकर नॉटआउट रहे। सरे ने भी 6 बॉलर्स का इस्तेमाल किया और सभी की इकोनॉमी 10 से ज्यादा की रही। सैम करन और गस एटकिंसन ने तो अपने स्पेल में 50 से ज्यादा रन दे दिए। सुनील नरेन को भी 47 रन पड़े।
![जैक डेविस और मैक्स होल्डन ने आखिर तक टिक कर मिडिलसेक्स को ऐतिहासिक जीत दिलाई।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/23/moment-16_1687496862.jpg)
जैक डेविस और मैक्स होल्डन ने आखिर तक टिक कर मिडिलसेक्स को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
14 लगातार हार के बाद टी-20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा चेज किया
मिडिलसेक्स टीम की इस सीजन के टी-20 ब्लास्ट में पहली ही जीत है। टीम ने सरे के खिलाफ मुकाबले से पहले इस सीजन 10 मुकाबले हारे। उन्हें पिछले साल भी लगातार 4 मैचों में हार मिली थी, इस तरह टीम ने 14 लगातार हार के बाद जीत दर्ज की। उसमें भी मिडिलसेक्स ने टी-20 ब्लास्ट इतिहास का सबसे बड़ा चेज किया। जो टी-20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा चेज है।
साउथ अफ्रीका के नाम टी-20 में सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड दर्ज है। टीम ने इसी साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 259 रन का टारगेट 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था। टी-20 में दूसरी ही बार 250 से ज्यादा रनों का टारगेट देने के बाद भी टीम को हार मिली है।
सरे पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर
इस सीजन का टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट 20 मई से 15 जुलाई तक खेला जा रहा है। 18 टीमों को 9-9 के 2 ग्रुपों में बांटा गया है। सरे और मिडिलसेक्स ग्रुप-ए में है। सरे 12 मैचों में 8 जीत और 4 हार के बदा 16 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। समरसेट 11 मैचों में 18 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। वहीं इतिहास बनाने वाली मिडिलसेक्स पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है, टीम को इस सीजन 11 मैचों में एक ही जीत मिल सकी।
For all the latest Sports News Click Here