दुनिया की सबसे पुरानी सीरीज द एशेज कल से: 140 साल पहले लिखे शोक संदेश से पड़ा नाम, ऑस्ट्रेलिया 34 बार जीता
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
द एशेज सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया बतौर वर्ल्ड चैंपियन उतरेगा।
दुनिया की सबसे पुरानी सीरीज द एशेज की शुरुआत 16 जून से होने जा रही है। यह टूर्नामेंट का 73वां सीजन है। पिछला सीजन ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीता था और इस बार का मेजबान इंग्लैंड है।
2 देशों की इस सीरीज की शुरुआत 140 साल पहले 1882 में हुई थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड 1877 से टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। दुनिया का पहला टेस्ट मैच भी इन्हीं देशों के बीच खेला गया था। यह मुकाबला 15 से 19 मार्च 1877 को मेलबर्न में खेला गया। बाद में इसी सीरीज का नाम ‘एशेज’ पड़ा।
आगे जानिए एशेज की शुरुआत, नाम के पीछे की रोचक कहानी, मौजूदा सीजन का शेड्यूल, टॉप स्कोरर और विकेट टेकर…
‘द एशेज’ नाम के पीछे की कहानी…
इस नाम के पीछे एक रोचक कहानी है। इस सीरीज को यह नाम देने का श्रेय ‘द स्पोर्टिंग टाइम्स’ की खबर और तब के इंग्लिश कप्तान इवो ब्लीग के उस बयान को जाता है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले दिया था।
दरअसल, अगस्त 1882 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को उसी के घर में हराया। तब लंदन से निकलने वाले अखबार द स्पोर्टिंग टाइम्स ने इंग्लिश क्रिकेट के मरने का शोक संदेश प्रकाशित किया, जिसमें पत्रकार रेनिगाल्ड शिर्ले ब्रूक्स ने लिखा, ‘इंग्लैंड क्रिकेट की मौत हो चुकी है और बॉडी को दफना दिया गया है। बची हुई राख (एशेज) ऑस्ट्रेलियन अपने घर ले गए हैं।’
4 महीने बाद दिसंबर 1882 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले इंग्लैंड के कप्तान इवो ब्लीग ने कहा, ‘अगस्त में ऑस्ट्रेलिया ले जाई गई राख को हम वापस लेने जा रहे है।’ यहीं से टेस्ट सीरीज को एशेज कहा जाने लगा। दिसंबर 1882 में इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया गई और एशेज वापस ले कर आई।
अब पढ़िए वह खबर जिसने द एशेज को जन्म दिया…
द स्पोर्टिंग टाइम्स में छपी खबर।
एशेज ट्रॉफी के अंदर राख है, लेकिन किस चीज की…यह पता नहीं
ट्रॉफी के अंदर राख है। कहा जाता है कि पहली एशेज सीरीज में मेलबर्न टेस्ट के बाद कुछ महिलाओं ने लकड़ी की बेल्स को जलाकर उसकी राख ट्रॉफी के अंदर रख दी, हालांकि इसे अधिकृत नहीं माना गया और यह आज तक पता नहीं चल पाया है कि वह राख किस चीज की है।
ओरिजिनल ट्रॉफी को ओवल मैदान के एमसीसी म्यूजियम में रखा गया है। अब जीतने वाली टीम को उसकी रेप्लिका ट्रॉफी दी जाती है। एशेज दुनिया की सबसे छोटी ट्राॅफी मानी जाती है।
नौ साल के लंबे इंतजार के बाद 1891 में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार अपने घर में 2-1 से एशेज सीरीज जीती थी।
यहां से द एशेज के टॉप परफॉर्मर्स…
डॉन ब्रैडमैन आज भी एशेज के टॉप स्कोरर
एशेज सीरीज के टॉप 5 बैटर में से 3 ऑस्ट्रेलिया के हैं। इन बल्लेबाजों में सबसे पहला नाम डॉन ब्रैडमैन का आता है। ब्रैडमैन ने साल 1928 से साल 1948 के बीच 37 मैच में 5048 रन स्कोर किए। दूसरी ओर इंग्लैंड की ओर के टॉप बैटर जैक हॉब्स हैं। साल 1908 से 1930 के बीच हॉब्स ने 41 मैच में 3636 रन बनाए।
एक्टिव प्लेयर्स में स्टीव स्मिथ टॉप पर हैं, उन्होंने 32 मैच में 3044 रन बनाए हैं। इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट हैं। रूट ने 29 मैच में 2016 रन स्कोर किए।
शेन वॉर्न ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
एशेज के टॉप 5 गेंदबाजों में भी ऑस्ट्रेलिया के 4 शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के लीजेंडरी स्पिनर शेन वाॅर्न टॉप पर हैं। उन्होंने साल 1993 से 2007 के बीच 36 मैच में 195 विकेट लिए हैं।इंग्लैंड की ओर से टॉप विकेट टेकर ईयान बाॅथम हैं। बाॅथम ने साल 1977 से 1989 के बीच 36 मैच में 148 विकेट लिए हैं।
एक्टिव प्लेयर्स में टॉप पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड हैं। ब्रॉड ने 35 मैच में 131 विकेट लिए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर नाथन लायन ने 28 मैच में 101 विकेट लिए हैं।
कंगारुओं ने 34 सीरीज जीतीं, इंग्लैंड ने 32
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुई एशेज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों देशों के बीच 72 सीरीज खेली गई है। इसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 34 सीरीज जीतीं। वहीं, इंग्लैंड ने 32 सीरीज अपने नाम की हैं। बाकी की बची 6 सीरीज ड्रॉ रहीं।
अब आखिर में देखिए मौजूदा सीजन का शेड्यूल…
16 जून से 31 जुलाई तक चलेगी सीरीज
एशेज सीरीज 2023 इंग्लैंड में खली जा रही है। पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच 16 जून को खेला जाएगा। वहीं, पांचवां टेस्ट 27 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। आखिरी सीरीज 2021 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्ट जीते और 1 मैच ड्रॉ रहा।
For all the latest Sports News Click Here