भारत के 2025-2029 इंग्लैंड दौरे के लिए वेन्यू फाइनल: लॉर्ड्स-हेडिंग्ले सहित कुल 6 स्टेडियम में खेले जाएंगे टेस्ट मुकाबले
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत आखिरी बार पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साल 2021 में इंग्लैंड का दौरा किया था। जो रुट और विराट कोहली की यह फोटो उसी सीरीज की है। उस समय भारत के कप्तान कोहली और इंग्लैंड के कप्तान रुट थे।
भारत को साल 2025 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार, 14 जून को सीरीज के लिए वेन्यू की घोषणा की।
ECB ने 14 जून को 2025-2031 के बीच सात साल के साइकल के लिए अपने मेंस और विमेंस टीमों के घरेलू कैलेंडर का ऐलान किया।
पटौदी ट्रॉफी के लिए जून 2025 इंग्लैंड का दौरा करेगा भारत
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के अनुसार, भारत जून 2025 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (पटौदी ट्रॉफी) के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा। ECB ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ये मैच लॉर्ड्स, द ओवल (दोनों लंदन में), एजबेस्टन (बर्मिंघम), हेडिंग्ले (लीड्स) और ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में खेले जाएंगे।
2029 सीरीज के लिए वेन्यू में एक में बदलाव
साल 2029 में सीरीज के लिए पांच वेन्यू में से एक में बदलाव किया गया है। इस सीरीज के लिए हेडिंग्ले की जगह साउथम्प्टन के द रोज बाउल को शमिल किया गया है। जबकि अन्य चार वेन्यू (लॉर्ड्स, द ओवल, एजबेस्टन और ओल्ड ट्रैफर्ड) एक ही रहेंगे। साउथम्प्टन के द रोज बाउल में ही भारत को पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में न्यूजीलैंड से हार मिली थी।
इंग्लैंड का भारत का अगला दौरा जनवरी 2024 में
ECB के सीईओ रिचर्ड गोल्ड ने कहा, ‘अगले सात सालों के लिए कार्यक्रमों के वेन्यू की घोषणा कर दे रहे हैं ताकि स्टेडियम में सुधार कर सकें।’
ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत एकमात्र टीम है जिसके खिलाफ इंग्लैंड स्वदेश और विदेश दोनों में पांच टेस्ट की सीरीज खेलता है। इंग्लैंड का भारत का अगला दौरा जनवरी 2024 में पांच टेस्ट मैचों के लिए होगा जो एंथोनी डि मेलो ट्रॉफी के लिए खेला जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here