MI vs GT फैंटेसी-11: शुभमन गिल फॉर्म में, सूर्यकुमार यादव दिला सकते हैं एक्स्ट्रा पॉइंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![MI vs GT फैंटेसी-11: शुभमन गिल फॉर्म में, सूर्यकुमार यादव दिला सकते हैं एक्स्ट्रा पॉइंट्स MI vs GT फैंटेसी-11: शुभमन गिल फॉर्म में, सूर्यकुमार यादव दिला सकते हैं एक्स्ट्रा पॉइंट्स](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/12/mi-vs-gt-11_1683831448.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच लीग स्टेज का 57वां मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। गुजरात पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है तो वहीं मुंबई चौथे नंबर पर है।
आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशान को शामिल किया जा सकता है। अभी तक खेले 11 मैचों में 140 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से उन्होंने 335 रन बनाए हैं। ईशान ने दो हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं।
बैटर
बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव, नेहल वधेरा, शुभमन गिल और डेविड मिलर को ले सकते हैं।
- सूर्यकुमार विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब तक खेले 11 मैचों में 376 रन बना चुके है। सूर्या के नाम 4 हाफ सेंचुरी भी हैं।
- वधेरा 9 मैचों में 183 रन बना चुके हैं। अब तक 2 हाफ सेंचुरी जमाई हैं। तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में मिडिल आर्डर में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
- गिल 11 मैचों में 469 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने 4 अर्धशतक भी जमाए हैं। गिल लगभग हर मैच में परफॉर्म कर रहे हैं।
- मिलर मुश्किल समय में टीम को बचाते हैं। इस सीजन 10 मैचों में 201 रन बना चुके हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/12/mi-vs-gt-new3_1683831441.jpg)
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर में हार्दिक पंड्या, कैमरून ग्रीन और विजय शंकर को ले सकते हैं।
- हार्दिक ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं। अब तक 10 मैचों में 277 रन बना चुके हैं। उन्होंने इसके साथ ही 3 विकेट भी लिए हैं।
- शंकर मैच विनर हैं। 9 मैचों में 205 रन बना चुके हैं, लेकिन इनमें कई उपयोगी पारियां भी आईं।
- ग्रीन शानदार ऑलराउंडर हैं। 11 मैचों में 2 हाफ सेंचुरी के साथ 274 रन बना चुके हैं। साथ ही टीम के लिए 6 विकेट भी लिए हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/12/mi-vs-gt-new4_1683831423.jpg)
बॉलर
बॉलर के तौर पर पीयूष चावला, राशिद खान और मोहम्मद शमी को ले सकते हैं।
- चावला मुंबई के टॉप विकेट टेकर हैं। 11 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं। हर मैच में कम से कम एक विकेट तो लेते ही हैं।
- राशिद 11 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं। जरूरत पड़ने पर हर बार टीम को विकेट दिलाते हैं।
- शमी भी राशिद की तरह ही 11 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं। दोनों ही प्लेयर पर्पल कैप से 3 विकेट दूर हैं।
कप्तान किसे चुनें?
सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना सकते हैं। अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और इस समय टॉप फॉर्म में हैं। हार्दिक पंड्या या शुभमन गिल को उप कप्तान बना सकते हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/12/mi-vs-gt-112_1683831390.jpg)
नोट : सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।
For all the latest Sports News Click Here