जंतर-मंतर पर खाप महापंचायत की PHOTOS: जमीन पर बैठकर भोजन, BKU उगराहां का ऐलान- 11 से अर्थी फूंक प्रोग्राम
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Brij Bhushan Sharan Singh Case LIVE Update; Khap Mahapanchayat Photo, Bajrang Punia, Sakshi Malik, Vinesh Phogat | Wrestlers Delhi Protest
पानीपत7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने में महापंचायत हुई।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के बीच रविवार को हरियाणा, यूपी, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान के खाप प्रतिनिधियों की महापंचायत हुई। इसमें फैसला लिया गया कि 11 मई से पहले बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 16 को हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब से जत्थे जंतर-मंतर पर पहुंचेंगे।
महापंचायत में जंतर-मंतर पर लंगर का प्रबंध भी किया गया। लोगों ने जमीन पर बैठकर खाना खाया। पहलवान विनेश फोगाट ने पंजाब से आई महिलाओं के बीच पहुंचकर उनका धन्यवाद किया।
वहीं, इस बीच पंजाब से किसानों को लेकर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (BKU) उगराहां ने ऐलान किया है कि वह 11 मई से 18 मई के बीच देशभर में मोदी सरकार और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण की अर्थी जलाएंगे। अर्थियां जलाने की घोषणा संगठन के प्रधान जोगिंदर उगराहां ने की है।
जंतर-मंतर पर धरना दे रहे किसानों के समर्थन में पंजाब के किसान दिल्ली पहुंचे। टिकरी बॉर्डर के रास्ते होते हुए धरना स्थल पर पहुंचे किसानों ने जंतर-मंतर पर डेरा डालते हुए लंगर शुरू कर दिया है।
राकेश टिकैत ने सवाल किया कि क्या दिल्ली पुलिस ने पहले भी इसी तरह की धाराओं के तहत किसी को गिरफ्तार नहीं किया है? अगर नहीं किया है तो उसे (बृजभूषण) गिरफ्तार न करे और अगर किया है तो आगे कार्रवाई करें।
जंतर-मंतर पर पहुंचे खाप प्रतिनिधियों के बीच खड़ी पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक व संगीता फोगाट।
जंतर-मंतर पर भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी पहुंचे। उन्होंने पहलवानों से मुलाकात की।
जंतर-मंतर धरने को संबोधित करते भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य।
राजस्थान आम आदमी पार्टी यूथ विंग के अध्यक्ष अनुराग बराड़ कार्यकर्ताओं के साथ जंतर-मंतर पर पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे।
जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना स्थल के पास ही जनता दल यूनाइटेड (JDU) के दफ्तर में खाप पंचायतों के नेताओं की मीटिंग चल रही है। पहलवान अपना सारा जरूरी सामान इसी कार्यालय में रखते हैं।
धरना स्थल के नजदीक भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का सरकारी आवास है। सुरक्षा के लिहाज से यहां भी बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही यहां जवानों की तैनाती की गई है।
धरना स्थल पर आए विभिन्न खाप प्रतिनिधि अपने अपने विचार रखते हुए। यहां करीब 10 हजार लोग पहुंचे हुए हैं।
ये खबरें भी पढ़ें:-
रेसलर्स के समर्थन में खाप महापंचायत: किसान लंबे धरने की तैयारी के साथ जंतर-मंतर पहुंचे, बृजभूषण बोले- आप लोग गलती ना करें
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना आज 15वें दिन भी जारी है। आज जंतर-मंतर पर महापंचायत हो रही है, जिसमें देशभर से खापें पहुंच रही हैं (पढ़ें पूरी खबर)
बृजभूषण बोले- बजरंग-विनेश का खेल खत्म हो चुका:WFI अध्यक्ष ने कहा- 12 साल में किसी पर बुरी नजर नहीं डाली, हुड्डा ने प्रियंका गांधी को गुमराह किया
दिल्ली में जंतर-मंतर पर आज पहलवानों के समर्थन में खापों की महापंचायत है। इसमें भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इसी बीच बृजभूषण ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का खेल खत्म हो चुका है। (पढ़ें पूरी खबर)
कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर 5 किलोमीटर लंबा जाम:खाप पंचायतों के दिल्ली कूच के ऐलान से दिल्ली पुलिस अलर्ट; हर वाहन की हो रही चेकिंग
हरियाणा की खाप पंचायतों द्वारा पहलवानों के समर्थन में रविवार को दिल्ली कूच करने के फैसले के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है। कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस के जवानों के साथ ही CRPF व अन्य कई सुरक्षा एजेंसी के जवान दिल्ली की तरफ जाने वाली हर गाड़ी की गहनता से जांच कर रहे हैं (पूरी खबर पढ़ें)
हरियाणा का फोगाट अखाड़ा.. जिस पर बृजभूषण ने आरोप लगाए:2 साल पहले ही एकेडमी बनाई, ग्रामीण बोले- दीपेंद्र हुड्डा कभी नहीं आए
WFI अध्यक्ष बृजभूषण के दावों और महावीर फोगाट की बातों में कितनी सच्चाई है, आखिर फोगाट फैमिली का अखाड़ा कितना पावरफुल है?। सांसद दीपेंद्र हुड्डा का इस अखाड़े या फोगाट फैमिली से क्या कनेक्शन है, इन सब सवालों का जवाब जानने के लिए दैनिक भास्कर गांव बलाली पहुंचा… पढ़िए फोगाट फैमिली और उनके अखाड़े से जुड़ी ग्राउंड रिपोर्ट
For all the latest Sports News Click Here