IPL में आज का पहला मैच GT v/s LSG: लखनऊ के खिलाफ जीत का चौका लगाने उतरेगा गुजरात, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
अहमदाबाद31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच होगा, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर बाद 3:30 बजे से शुरू होगा। वहीं दिन का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा।
अगर लखनऊ के खिलाफ गुजरात को जीत मिलती है तो उसकी लखनऊ पर लगातार चौथी जीत होगी। लखनऊ के रेगुलर कप्तान केएल राहुल चोट के कारण IPL के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम की कमान क्रुणाल पांड्या संभालेंगे। यह पहला मौका है जबकि IPL में एक साथ दो भाई अलग-अलग टीमों की कप्तानी कर रहे हैं।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे।
गुजरात प्लेऑफ से 2 जीत दूर
गुजरात को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार मिली है। हार्दिक की अगुवाई में गुजरात ने शानदार प्रदर्शन किया और अभी उनकी टीम 14 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। 2 मैच जीतते ही टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेविड मिलर, राशिद खान, नूर अहमद और जोशुआ लिटिल हो सकते हैं। इनके अलावा शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।
लखनऊ 10 मैचों में से 5 जीता
लखनऊ को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में 5 में जीत और 4 में हार मिली है। वहीं एक मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा। टीम के पास 11 पॉइंट्स हैं। गुजरात के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, काइल मेयर्स और नवीन उल हक हो सकते हैं। इनके अलावा रवि बिश्नोई, क्रुणाल पंड्या और आयुष बडोनी जैसे खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं।
हेड टु हेड में लखनऊ पर गुजरात भारी
गुजरात और लखनऊ दोनों ही टीमों का यह दूसरा सीजन है। हेड टु हेड की बात करें तो मौजूदा चैंपियन गुजरात टीम लखनऊ पर भारी रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें तीनों बार गुजरात को जीत मिली है।
पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। स्पिन गेंदबाजों को इस पिच पर काफी पेरशानी होती है। शाम के समय ओस भी अहम भूमिका निभाएगी।
वेदर कंडीशन
अहमदाबाद में रविवार का मौसम साफ रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है। दोपहर का टेम्परेचर 39 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : शुभमन गिल, साई किशोर, श्रीकर भरत, साईं सुदर्शन, शिवम मावी।
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान। इम्पैक्ट प्लेयर्स : क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, डेनियल सैम्स, यश ठाकुर, प्रेरक मांकड।
For all the latest Sports News Click Here