IPL में आज RR v/s CSK: 4 बार की चैंपियन चेन्नई के खिलाफ जीत का चौका लगाने उतरेंगे रॉयल्स; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
जयपुर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। चेन्नई के खिलाफ आज जब राजस्थान इस मैच को खेलने उतरेगा तो उनकी नजर 4 बार की चैंपियन के खिलाफ जीत का चौका लगाने पर होगी। राजस्थान ने IPL के पिछले तीनों मुकाबले में चेन्नई को हराया है।
दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले सीजन के 17वें मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब राजस्थान को चेपॉक मैदान पर रोमांचक मैच में तीन रन से जीत मिली थी।आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
राजस्थान ने 7 मैच खेले
राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन अब तक खेले गए 7 मैचों में 4 जीत और 3 हार मिली है। टीम के पास 8 पॉइंट्स हैं। चेन्नई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट और जेसन होल्डर हो सकते हैं। इनके अलावा संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
चेन्नई टेबल टॉपर
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक सात मैच खेले हैं। जिनमें पांच में उसे जीत और केवल दो में हार मिली। टीम 10 अंक के साथ वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। राजस्थान के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, मथीशा पथिराना और महेश तीक्षणा हो सकते हैं। इनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं।
राजस्थान पर भारी रही है चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स IPL के इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे का आमना-सामने करने उतरेंगी। लेकिन, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए IPL मैचों के आधार पर हेड टु हेड की बात करें तो दोनों की भिड़ंत कुल 27 मैचों में हुई। इनमें एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने 15 मैचों में जीत दर्ज की तो वहीं RR को कुल 12 मैचों में जीत हासिल हुई।
पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है। पिच गेंदबाजों के लिए इतनी अच्छी है कि यहां कोई भी टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाती। इस मैदान में टी-20 में हमें छोटे स्कोर ही देखने को मिलते हैं, वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को बहुत मदद मिलती है।
वेदर कंडीशन
मैच के दिन जयपुर का मौसम गर्म रहने वाला है। यहां गुरुवार का टेम्परेचर 35 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अब्दुल बसित, आकाश वाशिष्ठ, डोनोवन फरेरा, एम अश्विन, केएम आसिफ।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : आकाश सिंह, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर।
For all the latest Sports News Click Here