IPL में आज CSK vs KKR: चेन्नई के पास टेबल टॉपर बनने का मौका, जानिए पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
कोलकाता38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। राजस्थान-बेंगलुरु में दोपहर 3:30 बजे पहला मैच होगा। फिर दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम दूसरे मैच की दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
चेन्नई के पास टेबल के टॉप पर जाने का मौका
अब तक खेले 6 मुकाबलों में चेन्नई को 2 मैच में हार और 4 मैच में जीत मिली है। चेन्नई पॉइंट्स टेबल में राजस्थान और लखनऊ के नीचे 8 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। अगर CSK ज्यादा मार्जिन से मैच जीत जाती है तो 10 पाॅइंट्स के साथ पहले नंबर पर आ जाएगी।
टीम में अब तक ऋतुराज गायकवाड, डेवोन काॅनवे और तुषार देशपांडे का परफाॅर्मेंस शानदार रहा है।
कोलकाता आखिरी 3 मुकाबले हारा
कोलकाता नाइट राइडर्स अपने आखिरी तीन मुकाबले हार चुका है। अब तक खेले 6 मैचों में कोलकाता को 2 मुकाबलों में ही जीत मिली है। 4 पॉइंट्स के साथ टीम आठवें नंबर पर है। अगर टीम आज जीती तो 6 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर आ सकती है।
हेड टु हेड
IPL में अब तक दोनों टीमों ने आपस में 27 मैच खेले हैं। चेन्नई ने एकतरफा दबदबा दिखाते हुए 17 मैच जीते, वहीं कोलकाता को 9 ही मैचों में जीत मिली। दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा।
वेदर कंडीशन
तापमान 31-32 डिग्री के आस पास रह सकता है। हल्के बादल छाए रहेंगे। कोलकाता में बारिश की संभावना नहीं है।
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की पिच सपाट रहने की उम्मीद। यहां पिछले मैच में दोनों टीमों ने बोर्ड पर 200+ रन बनाए थे, ऐसे में आज की पिच भी बैटर्स को ही मदद कर सकती है। यहां स्पिनर्स को भी मदद रहती है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, लिटन दास (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स – मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज और नारायण जगदीसन।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडु, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, मथीश पथिराना और महीश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स – मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हंगरगेकर।
For all the latest Sports News Click Here