दिल्ली ने पवेलियन में पंत की जर्सी टांगी: वुड ने हैट्रिक वाली गेंद नो-बॉल फेंकी, रुसो अजीबो-गरीब तरीके से आउट; टॉप मोमेंट्स
लखनऊएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में शनिवार को पहला डबल हेडर खेला गया। पंजाब ने पहले मैच में कोलकाता को DLS मेथड से 7 रन से हराया। लखनऊ ने दूसरे मैच में दिल्ली को 50 रन से हराया। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली ने पूर्व कप्तान ऋषभ पंत के सम्मान में उनकी जर्सी को अपने पवेलियन में सबसे ऊपर टांगा।
एक गेंद के लिए बैटिंग करने आए लखनऊ के इम्पैक्ट प्लेयर ने छक्का जड़ा। राइली रुसो अजीबो-गरीब तरीके से आउट हुए और मार्क वुड ने हैट्रिक गेंद ही नो-बॉल फेंक दी। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे। LSG vs DC मैच की रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
1. दिल्ली के पवेलियन में टॉप पर पंत की जर्सी
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत पिछले साल कार एक्सीडेंट में घायल हो गए। जिस कारण वह लंबे समय के लिए क्रिकेट रहेंगे। दिल्ली ने उनकी जगह डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया। टीम ने लखनऊ के खिलाफ अपने पहले ही मैच में पंत के सम्मान में उनकी जर्सी को पवेलियन के ऊपर टांग दिया।
पंत इस IPL सीजन में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनके फैंस लखनऊ के स्टेडियम में भी पोस्टर लेकर पहुंच गए। पोस्टर पर फैंस ने ‘मिस यू पंत’ लिखा।
दिल्ली कैपिटल्स के पवेलियन में इस तरह ऋषभ पंत की जर्सी को सबसे ऊपर लटकाया गया।
स्टेडियम में फैंस भी पंत को सपोर्ट करने पहुंचे।
ऋषभ पंत ने टीवी पर दिल्ली का मैच देखते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की।
2. इम्पैक्ट प्लेयर का लास्ट बॉल पर सिक्स
लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहली पारी के 19.4 ओवर में 187 रन बना लिए। पांचवीं बॉल पर आयुष बडोनी (18 रन) आउट हो गए। उनके बाद मार्क वुड बैटिंग पर आने वाले थे, लेकिन LSG ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल का इस्तेमाल किया और ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को आखिरी गेंद खेलने के लिए बैटिंग पर भेज दिया।
गौतम को दिल्ली के चेतन साकरिया ने आखिरी बॉल गुड लेंथ पर स्लोअर फेंकी। गौतम ने इसे बेहतरीन तरीके से कनेक्ट किया और बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। इस छक्के के बाद लखनऊ ने पहली पारी 193 रन के स्कोर पर खत्म की।
लखनऊ के इम्पैक्ट प्लेयर कृष्णप्पा गौतम ने पहली पारी की आखिरी बॉल पर छक्का जड़ा।
3. वुड ने हैट्रिक गेंद नो-बॉल फेंकी
194 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली से डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ बैटिंग करने उतरे। पांचवें ओवर की तीसरी और चौथी बॉल पर लखनऊ के मार्क वुड ने शॉ और मिचेल मार्श को बोल्ड कर दिया। पांचवीं और अपनी हैट्रिक बॉल उन्होंने सरफराज खान को बाउंसर फेंक दी।
नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े वॉर्नर ने इस बॉल पर रिव्यू ले लिया। उन्होंने अंपायर से कहा कि यह बॉल सरफराज के कंधे से ऊपर जा रही थी। वुड पहले ही एक बाउंसर डाल चुके थे, टी-20 के एक ओवर में 2 ही बाउंसर अलाउड होती है। इस कारण इसे नो-बॉल होना चाहिए। रिप्ले में गेंद कंधे से ऊपर जाते नजर आई और इस तरह वुड की हैट्रिक गेंद नो-बॉल रही।
सरफराज खान फ्री हिट पर कोई रन नहीं बना सके। इस बॉल के बाद दिल्ली का स्कोर 5 ओवर में 42/2 हो गया।
मार्क वुड के पहले ओवर की चौथी बॉल पर दिल्ली के मिचेल मार्श बोल्ड हो गए। तीसरी बॉल पर वुड ने पृथ्वी शॉ को भी बोल्ड किया। इस तरह वह अगली गेंद पर हैट्रिक पर थे।
डेविड वॉर्नर के रिव्यू लेने के बाद मार्क वुड की हैट्रिक गेंद को नो-बॉल करार दिया गया।
4. अजीबो-गरीब तरीके से आउट हुए रुसो
दिल्ली के मिडिल ऑर्डर बैटर राइली रुसो अजीबो-गरीब तरीके से आउट हुए। 12वें ओवर की आखिरी बॉल रवि बिश्नोई ने फुलर लेंथ फेंकी। रुसो इसे मिस कर गए और बॉल उनके पैड पर लगी। बॉलर ने LBW की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। लखनऊ के कप्तान राहुल ने LBW रिव्यू लिया।
रिप्ले में दिखा कि बॉल पहले तो रुसो के पैड पर लगी, लेकिन बॉल बाउंस हो कर उनके बैट से टकराई और थर्ड मैन पर खड़े काइल मेयर्स के हाथों में जा पहुंची। बैट से बॉल लगने के कारण रुसो को कैच आउट करार दिया गया और उन्हें 20 बॉल में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
राइल रुसो का विकेट पाने के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने रिव्यू लिया।
पैड से लगने के बाद बॉल रुसो के बैट से जा लगी। बॉल फिर हवा में खड़ी हो गई और शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े काइल मेयर्स ने उसे कैच कर लिया। रुसो कैच आउट हुए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
5. कमबैक सीजन में मार्क वुड के 5 विकेट
लखनऊ ने 2022 के मेगा ऑक्शन में मार्क वुड को 7.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन इंजरी के चलते वे पिछला सीजन नहीं खेल सके। वह इस बार पूरी तरह फिट होकर दिल्ली के खिलाफ मैच खेलने उतरे। उन्होंने पावरप्ले में पृथ्वी और मार्श को बोल्ड किया। फिर अपने स्पेल के अगले ही ओवर में सरफराज खान को कैच आउट करा दिया।
वुड यहीं नहीं रुके और पारी के आखिरी ओवर में अक्षर पटेल और चेतन साकरिया के विकेट लेकर अपने 5 विकेट पूरे किए। उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट के साथ अपना स्पेल खत्म किया और लखनऊ को 50 रन से मैच जिता दिया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
कमबैक सीजन में लखनऊ के मार्क वुड ने 14 रन देकर 5 विकेट लिए।
अब देखें मैच के कुछ और रोचक फोटोज…
दिल्ली के पृथ्वी शॉ फ्रंटफुट की बॉल पर खड़े रह गए और बोल्ड हो गए। वह 9 बॉल पर 12 रन ही बना सके।
दूसरी पारी में रिवर्स स्वीप खेलने के दौरान डेविड वॉर्नर। उन्होंने 48 बॉल पर 56 रन की धीमी पारी खेली और अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर और दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर मैच के बाद चर्चा करते नजर आए। दोनों 2012 के IPL सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए एक साथ खेल चुके हैं।
लखनऊ का भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, इकाना क्रिकेट स्टेडियम बाहर से कुछ इस तरह नजर आ रहा था।
For all the latest Sports News Click Here