रेलवे हॉकी चैम्पियनशिप में भुवनेश्वर विजेता: RCF कपूरथला को 2-1 से हराकर जीती ट्रॉफी; देश भर से 8 टीमों ने लिया भाग
कपूरथलाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब के कपूरथला में रेल कोच फैक्टरी के सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम में हुई 80वीं ऑल इंडिया रेलवे पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर की टीम ने अपने नाम कर ली है। फाइनल में ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर की टीम ने RCF कपूरथला को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर किया है।
इससे पहले साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद ने सेंट्रल रेलवे मुंबई को 5-1 से शिकस्त देकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। आरसीएफ में इस चैम्पियनशिप की नॉक आउट स्टेज खेली गई और इसमें समस्त रेलवे से आठ टीमों ने भाग लिया। अमित रोहिदास व अन्य कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने इस चैम्पियनशिप में अपने खेल के जौहर दिखाए।
मैदान में जौहर दिखाते खिलाड़ी।
चैम्पियनशिप में मेजबान रेल कोच फैक्टरी कपूरथला सहित ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर, साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली, इंटीग्रल कोच फैक्टरी चेन्नई, साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद, वेस्टर्न रेलवे मुंबई, साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता और सेंट्रल रेलवे मुंबई की टीमों ने भाग लिया।
मैच की समाप्ति पर पुरस्कार वितरण समारोह हुआ जिसकी अध्यक्षता आरसीएफ के GM अशेष अग्रवाल ने की। श्री अग्रवाल ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि समस्त खिलाड़ियों ने सभी मैचों में बहुत उच्च कोटि के खेल का प्रदर्शन किया।
ट्राफी के साथ खिलाड़ी।
GM ने कहा कि RCF के लिए सौभाग्य की बात रही कि कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सहित भारतीय रेल के अनुभवी और नए खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि यह RCF के लिए बहुत खुशी की बात है कि रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की तरफ से बीते कुछ वर्षों से ऑल इंडिया रेलवे पुरुष और महिला हॉकी चैम्पियनशिप रेल कोच फैक्टरी में करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि आरसीएफ का सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम देश के बेहतरीन हॉकी स्टेडियमों में से एक है। यह टूर्नामेंट पहली बार फ्लड लाइट्स की रोशनी में खेला गया है।
इस अवसर पर GM के अलावा RCF महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुरभि अग्रवाल, RCF खेल संघ के अध्यक्ष जीएस हीरा, आनरेरी जनरल सेक्रेटरी आरके वर्मा, सभी वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न यूनियन के सदस्य, विभिन्न खेलों से वर्तमान और भूतपूर्व खिलाडी और भारी गिनती में खेल प्रेमी मौजूद थे।
For all the latest Sports News Click Here