बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच जीता: DLS मेथड से आयरलैंड को 22 रन से हराया, तीन मैच की सीरीज में 1-0 से ली बढ़त
चटगांव12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच का अगला टी-20 मुकाबला 29 मार्च को खेला जाएगा।
आयरलैंड इस समय बांग्लादेश के टूर पर है। दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मुकाबले और एक टेस्ट खेला जाएगा। चटगांव में खेले गए पहले टी-20 में बांग्लादेश ने आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस मेथड से 22 रन से हराया। टॉस जीत कर आयरलैंड ने फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खो कर 207 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाल दी। आयरलैंड को 104 रन का टारगेट मिला जो वह 8 ओवर में पूरा नहीं कर पाए।
बांगलदेश की धमाकेदार ओपनिंग
बांग्लादेश के लिए लिटन दास और रोनी तालुकदार ने ओपनिंग की। दोनों ने मिल कर टीम को शानदार शुरुआत दी और 91 रन जोड़े। बाद में नजमुल होसैन शान्तो ने 14, शमीम होसैन ने 30 और तरोहिद हृदोय ने 13 रन जोड़े। कप्तान शाकिब अल हसन नाबाद रहे। उन्होंने 13 बॉल में 20 रन बनाए। मेहदी हसन ने 4 रन जोड़े।
आयरलैंड की ओर से क्रैग यंग को 2 विकेट मिले। वहीं ग्राहम ह्युम, मार्क अडायर और हैरी टेक्टर ने 1-1 विकेट मिला।
आयरलैंड की बल्लेबाजी फेल
DLS मेथड की वजह से आयरलैंड को 8 ओवर में 104 रन का लक्ष्य मिला। बल्लेबाजी करने उतरे पॉल स्टर्लिंग और रॉस अडायर 17 रन बना कर आउट हुए। लाॅर्कन टकर 1 रन ही बना सके और हैरी टेक्टर ने 19 रन बना कर संभालने की कोशिश की, लेकिन तस्किन ने उनका विकेट ले लिया। जॉर्ज डेलनी नाबाद रहे। उन्होंने 14 बॉल में 21 रन बनाए। आयरलैंड 8 ओवर में 81 रन ही बना सकी।
बाॅलिंग में तस्कीन अहमद छाए रहे। उन्होंने 4 विकेट लिए। वहीं हसन महमूद ने 1 विकेट हासिल किया।
बांग्लादेश ने 1-0 से लीड ली
जीत के साथ ही बंगलदेश ने 3 टी-20 की सीरीज में 1-0 से बढ़त ली। बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच का अगला मुकाबला कल यानी 29 मार्च को खेला जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here