विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में 24 साल की अंपायर: एना आईसीसी इवेंट में अंपायरिंग करने वाली दूसरी सबसे युवा, मेडिसिन की पढ़ाई कर रहीं
केप टाउन23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्ड कप 10 फरवरी से शुरू हुआ, जिसमें पहले ही दिन श्रीलंका ने मेजबान अफ्रीकी टीम को हराकर उलटफेर किया। उसी दिन एक और रिकॉर्ड बना। इस मुकाबले में इंग्लैंड की एना हैरिस ने फील्ड अंपायर की भूमिका निभाई और इतिहास रचा।
24 साल 118 दिन की हैरिस मेजर आईसीसी इवेंट (महिला-पुरुष मिलाकर) में अंपायरिंग करने वाली दूसरी सबसे युवा बनीं। रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका की लॉरेन एगेमबेग के नाम है। उन्हांेने 2020 टी20 वर्ल्ड कप में 23 साल की उम्र में अंपायरिंग की थी।टूर्नामेंट में अलग-अलग टीमों की 17 खिलाड़ी ऐसी हैं, जो उम्र में एना से बड़ी हैं। एना एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने सितंबर 2021 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच महिला वनडे द्विपक्षीय सीरीज में अंपायरिंग की थी। तब उनकी उम्र 22 साल थी और वे किसी इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग करने वाली सबसे युवा बनी थीं।
ब्रिटेन से मेडिसिन की पढ़ाई कर रही
एना फिलहाल कार्डिफ यूनिवर्सिटी से मेडिसिन की पढ़ाई कर रही हैं। उनके खेल से जुड़ने की शुरुआत 5 साल की उम्र में हुई थी। प्राइमरी स्कूल के दौरान उनकी टीचर बच्चों के मनोरंजन के लिए क्रिकेट किट लाया करती थीं, यहीं से एना की क्रिकेट में रुचि जागी। कुछ समय बाद ही उन्होंने मां से कहा कि उन्हें स्थानीय क्रिकेट क्लब में ज्वाइन करवा दें। बाद में मां ने उन्हें अंपायरिंग कोर्स के लिए प्रेरित किया, क्यांेकि वे भी पेशे से अंपायर थीं।
एना ने मई 2021 में यवोन डॉल्फिन-कूपर के साथ वेस्ट ऑफ इंग्लैंड प्रीमियर लीग में डाउनेंड सीसी और बेडमिन्स्टर के मुकाबले में अंपायरिंग की। ग्लूसेस्टरशायर में खेले गए इस मुकाबले में उन्हांेने इतिहास रचा। एना और कूपर की जोड़ी ईसीसी प्रीमियर लीग की पहली ऑल फीमेल अंपायरिंग जोड़ी थी।एना कहती हैं, ‘जब 2021 में पहली बार मैदान पर दो महिला ऑफिशियल्स थीं, तब लोगों का रिस्पॉन्स काफी सकारात्मक था। लोग उस समय कह रहे थे कि एक मैच के लिए दो महिला ऑफिशियल्स पहले क्यों नहीं चुनी गईं। यह जल्दी क्यों नहीं हुआ।’
For all the latest Sports News Click Here