क्या योगेश्वर दत्त से नाराज रेसलर्स?: उन्होंने ही साक्षी मलिक पर सवाल उठाए, पहलवानों को FIR कराने को कहा, दोनों जांच कमेटी में मेंबर
रोहतक14 मिनट पहले
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और रेसलर्स के विवाद में नया मोड़ आ गया है। रेसलर्स विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने खेल मंत्रालय की ओवरसाइट कमेटी पर सवाल उठाए हैं।
सूत्रों के मुताबिक उनकी नाराजगी रेसलर योगेश्वर दत्त को जांच कमेटी में शामिल करने को लेकर है। योगेश्वर दत्त ने हाल ही में साक्षी मलिक की भूमिका और रेसलर्स की कार्रवाई करवाने के तरीके को लेकर सवाल खड़े किए थे। वहीं खेल मंत्रालय दावा कर चुका है कि रेसलर्स की सहमति से ही कमेटी बनी है।
पढ़िए योगेश्वर दत्त के 2 बयान, जिनसे रेसलर्स नाराज
1. कोई भी संघ हो, कोई भी खिलाड़ी हो। कहीं न कहीं कोई न कोई दिक्कतें रहती ही है। इंसान तो भगवान से भी खुश नहीं है। मगर, सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप बहुत गंभीर है। इसलिए इसकी जांच निष्पक्ष होनी चाहिए।
मैं बतौर रेसलर इन खिलाड़ियों को भी यही बोलूंगा कि मैदान में अगर आप आए हो, तो FIR दर्ज करवाओ। क्योंकि तहकीकात का काम पुलिस का होता है, सजा एवं फैसला न्यायालय सुनाता है। बार-बार अगर हम एक ही आरोप लगाएंगे तो वे चीज हल्की हो जाती हैं।
2. रेसलिंग फेडरेशन में भी कमेटी थी, जो महिलाओं के मामले देखती थी। उसकी सदस्य खुद साक्षी मलिक रही हैं। उनके सामने ऐसी बात थी तो उन्होंने कभी SAI, खेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय को क्यों नहीं बताया कि यहां पर महिलाओं का यौन शोषण होता है। 2-3 दिन पहले हमें ये बातें पता लगी हैं।
कमेटी पर रेसलर्स ने क्या एतराज जताया…
विनेश और पूनिया ने मंगलवार दोपहर 3 बजे एक साथ ट्वीट किए जबकि साक्षी ने दोपहर 3.40 बजे अकेले ट्वीट किया। तीनों पहलवानों ने एक ही मैसेज ट्वीट किया। तीनों ने लिखा- हमें आश्वासन दिया गया था कि ओवरसाइट कमेटी के गठन से पहले हमसे परामर्श किया जाएगा। बड़े दुख की बात है कि इस कमेटी के गठन से पहले हमसे राय भी नहीं ली गई।
तीनों ही रेसलर्स ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग भी किया।
जांच कमेटी में योगेश्वर दत्त के अहम मेंबर होने की 2 वजहें
1. दोनों जांच कमेटियों में योगेश्वर: कुश्ती संघ अध्यक्ष पर यौन शोषण मामले में 2 जांच कमेटियां बनी। पहली कमेटी भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने बनाई। जिसकी अध्यक्ष मैरी कॉम हैं। इसमें डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, सहदेव अशोक और योगेश्वर दत्त हैं। दूसरी ओवरसाइट कमेटी केंद्रीय खेल मंत्रालय की है। इसकी प्रमुख भी मुक्केबाज मैरी कॉम हैं। इसके सदस्यों में ओलंपिक मेडल विजेता रेसलर योगेश्वर दत्त, द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित तृप्ति मुरगुंडे, TOPS CEO राजगोपालन और राधा श्रीमन शामिल हैं।
2. योगेश्वर अकेले रेसलर : दोनों जांच कमेटी में योगेश्वर दत्त ही ऐसे मेंबर हैं, जो पहले रेसलर रहे हैं। यहां आरोप लगाने वाले भी रेसलर हैं। ऐसे में योगेश्वर की जांच में अहम भूमिका तय है। दूसरी बात यह कि योगेश्वर हरियाणा से अकेले मेंबर हैं। वहीं आरोप लगाने वाले पहलवान भी हरियाणा से ही हैं।
विनेश फोगाट व योगेश्वर दत्त में हो चुका टकराव
जंतर मंतर पर धरना देने के बाद पहलवान विनेश फोगाट व योगेश्वर दत्त में टकराव हो चुका है। विनेश फोगाट ने कहा था कि योगेश्वर दत्त फेडरेशन की गोद में बैठे हुए हैं। जिस पर योगेश्वर दत्त ने भी जवाब दियाकि वे ओलिंपिक के बाद फेडरेशन में भी नहीं गए। कौन गोद में बैठा है, कौन नहीं, यह तो सबको पता है।
ये खबरें भी पढ़ें…
विनेश-साक्षी-पूनिया सरकार के फैसलों से नाखुश:रेसलर्स बोले- ओवरसाइट कमेटी पर हमसे नहीं ली सलाह; बजरंग ने कहा- WFI में 28 रेफरी नौसिखिए
WFI अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली में धरना देने वाले पहलवानों की अगुआई करने वाली रेसलर विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने मंगलवार दोपहर ट्वीट कर इस बारे में अपनी आपत्ति जताई पूरी खबर पढ़ें
IOA जांच कमेटी के मेंबर योगेश्वर दत्त का पहला इंटरव्यू:पहलवानों को FIR भी करानी चाहिए; बहन-बेटी से यौन उत्पीड़न हुआ तो कोर्ट सजा दे
योगेश्वर दत्त ने कहा कि पहलवानों को इसकी पुलिस को शिकायत देकर FIR दर्ज करवानी चाहिए। वे यह भी बोले कि अगर बहन-बेटी से यौन उत्पीड़न हुआ है तो कोर्ट उसकी सजा देगा, पूरा देश भी यही चाहता है। पढ़िए बातचीत के प्रमुख अंश….
योगेश्वर दत्त ने साक्षी मलिक पर दागे सवाल:बोले- वे खुद रेसलिंग फेडरेशन कमेटी मेंबर, यौन शोषण हुआ तो किसी को क्यों नहीं बताया?
कुश्ती संघ और पहलवानों के विवादों में हरियाणा के 2 दिग्गज रेसलर आमने-सामने हो गए हैं। योगेश्वर दत्त ने ओलिंपिक मेडलिस्ट रेसलर साक्षी मलिक की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। योगेश्वर ने कहा- रेसलिंग फेडरेशन में भी कमेटी थी, जो महिलाओं के मामले देखती थी। उसकी सदस्य साक्षी मलिक हैं। उनके सामने ऐसी बात थी तो उन्होंने कभी SAI, खेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय को क्यों नहीं बताया। पढ़ें पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here