अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप…भारतीय लड़कियों की जीत से शुरुआत: साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, श्वेता प्लेयर ऑफ द मैच
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ICC Women’s Under 19 T20 World Cup| SA W VS IND W, Shafali Verma Shweta Sehrawat Richa Ghosh
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय लड़कियों ने अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से शुरुआत की है। भारत ने ग्रुप-डी के मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। इस जीत में कप्तान शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत का अहम योगदान रहा। पहले दिन भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश और यूएई ने भी अपने मुकाबले जीते।
बेनोनि के विलोमोर पार्क स्टेडियम में शनिवार को साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 166 रन बनाए। उसकी ओर से सिमोन लोरेन्स (61 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। मैडिसन लैंड्समैन ने 32 रन बनाए। भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने 2 विकेट लिए। जबकि सोनम यादव और पार्श्वी चोपड़ा को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में भारतीय टीम ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 170 रन बनाते हुए जीत हासिल की। श्वेता सेहरावत ने 92 ने अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी 57 गेंदों की पारी में 20 चौके शामिल थे। अफ्रीकी टीम की ओर से सेशनी नायडू, मियाने स्मिथ और मैडिसन लैंड्समैन ने एक-एक विकेट लिया।
भारत का दूसरा मुकाबला 16 जनवरी को UAE से होगा।
कप्तान शेफाली का दोहरा प्रदर्शन
भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने दोहरा प्रदर्शन किया। शेफाली ने 45 रन बनाने के साथ दो विकेट भी चटकाए।
श्रीलंका, बांग्लादेश और यूएई भी जीते
पहले दिन श्रीलंका ने संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को 7 विकेट से, बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से और संयुक्त अरब अमीरात ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से मात दी।
अब देखिए पहले दिन के अन्य रिजल्ट
ग्रुप-डी के टॉप पर आई टीम
भारतीय टीम पहली जीत से ग्रुप-डी के टॉप पर आ गई है। UAE दूसरे नंबर पर है। दोनों के 2-2 अंक है। वहीं, बांग्लादेश ग्रुप-ए के शीर्ष पर है। इस ग्रुप में श्रीलंका दूसरे स्थान पर है। USA तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर हैं।
For all the latest Sports News Click Here