98 साल में पहली बार भारत में चेस ओलिंपियाड: 28 जुलाई से चेन्नई में होगा दुनिया का सबसे बड़ा चेस टूर्नामेंट, 2500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे
- Hindi News
- Sports
- World’s Largest Chess Tournament Will Be Held In Chennai From July 28, 2500 Participants Will Participate
आर. राजकुमार, चेन्नईएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- रूस-चीन की गैरमौजूदगी में भारत के पास गोल्ड जीतने का मौका
भारत के चेस कैपिटल यानी तमिलनाडु में 28 जुलाई से होने वाले 44वें चेस ओलिंपियाड के लिए दुनियाभर के शतरंज खिलाड़ी जुटेंगे। यह ग्लोबल चेस मीट राज्य के मामलापुरम एरिया में होगी। यह क्षेत्र अपनी मूर्तियों और पल्लव वंश के राजाओं द्वारा निर्मित स्मारकों के लिए जाना जाता है।
तमिलनाडु के खेल विकास प्राधिकरण के सचिव केपी कार्तिकेयन का कहना है, ‘चूंकि चीन ओलिंपियाड में हिस्सा नहीं ले रहा है और रूस को न तो मेजबानी करने और न ही हिस्सा लेने की अनुमति है। ऐसे में भारत के पास गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा अवसर है।
इन दो दिग्गजों की अनुपस्थिति में भारत मेडल जीत सकता है। ओपनिंग सेक्शन के खिलाड़ी देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हैं। वे मेडल दिलाने में सक्षम हैं।’ पहली बार इंटरनेशनल चेस बॉडी फीडे ने ओलिंपिक की तर्ज पर चेस ओलिंपियाड टॉर्च रिले शुरू की है।
चेन्नई कॉर्पोरेशन की बिल्डिंग को कुछ इस तरह सजाया गया है।
भारत के 25 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, विश्वनाथन आनंद मेंटर
ओलिंपियाड में 187 देशों की 343 टीमें हिस्सा लेंगी। लगभग 2500 प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें खिलाड़ी, कोच और इंटरनेशनल मीडिया शामिल हैं। भारतीय टीम में 25 खिलाड़ी होंगे।
आयोजन पर खर्च होंगे 92 करोड़ रु.
तमिलनाडु सरकार ने इवेंट के आयोजन के लिए 92.13 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा, ‘इस तरह के आयोजन की मेजबानी करना तमिलनाडु के लिए वास्तव में गर्व की बात है क्योंकि चेन्नई शतरंज की जन्मस्थली है।
‘थम्बी’ है गेम्स का शुभंकर
हमारे अधिकारी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बहुत प्रयास कर रहे हैं।’ इन गेम्स का मस्कट ‘थम्बी’ है। यह तमिल भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है छोटा भाई। यह एक घोड़ा है, जो पारंपरिक तमिल वेष्टी (धोती) और शर्ट पहने हुए हाथ जोड़कर खड़ा है।
यह शुभंकर तमिल अभिवादन ‘वणक्कम’ को दर्शाता है, जिसका अर्थ है Hi या आपका स्वागत है। घोड़े को शुभंकर बनाने की वजह यह है कि शतरंज की बिसात पर घोड़ा एकमात्र मोहरा है, जिसका चेहरा है।
20 एकड़ में फैले होटल में होगा आयोजन
चेंगलपट्टू के कलेक्टर राहुल नाथ ने बताया कि भारतीय शतरंज महासंघ स्थानीय और राज्य के अधिकारियों के साथ मिलकर इस आयोजन को शानदार बनाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है। 20 एकड़ में फैले एक होटल में इसका आयोजन होगा। ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए 10 एकड़ में अस्थाई पार्किंग एरिया बनाया गया है।
36 होटल्स बुक हो चुके हैं, 6 भाषाओं के दुभाषिए है
अब तक 36 होटलों की बुकिंग की जा चुकी हैं। छह भाषाओं के दुभाषियों की व्यवस्था की गई है। अभी भी महामारी का डर है, इसलिए होटलों को सेनेटाइज करने काे कहा गया है। कई इलाकों में सीसीटीवी और वॉच टावर लगाए गए हैं।’
पर्यटन विभाग भी एक्टिव
मामलापुरम पर्यटन स्थल है इसलिए तमिलनाडु का पर्यटन विभाग भी पूरे जोरों पर काम कर रहा है। स्मारकों की सफाई की जा रही है और उन्हें चमकीले रंगों से रोशन करने की तैयारी की जा रही है। विभाग आने वाले खिलाड़ियों को शहर और कई अन्य स्मारकों की विजिट कराने की योजना बना रहा है।
मास्क अनिवार्य कर सकते हैं
इस मेगा इवेंट के आयोजकों में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ओलिंपियाड के दौरान खिलाड़ी से मास्क पहनने को कहा जा सकता है। निगरानी के लिए चिकित्सा दल तैनात किए जाएंगे। लगातार स्क्रीनिंग होगी और कोविड गाइड लाइंस का पालन किया जाएगा।’
For all the latest Sports News Click Here