9 फरवरी को होने वाला भारत-वेस्टइंडीज मैच कैंसिल: राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद BCCI ने लिया फैसला, अब अहमदाबाद में होगा मैच
जयपुर12 मिनट पहले
फाइल फोटो।
राजस्थान के खेल प्रेमियों का 8 साल लंबा इंतजार एक बार फिर बढ़ गया है। BCCI ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को मिली वनडे मैच की मेजबानी एक बार फिर कैंसिल कर दी है। जिसके बाद 9 फरवरी को जयपुर में प्रस्तावित भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे मैच अब कोलकाता या फिर अहमदाबाद में खेला जाएगा। BCCI की टूर एंड फिक्सर कमेटी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद यह फैसला लिया है।
दरअसल, देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद BCCI ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के मुकाबले सिर्फ दो शहरों में कराने का फैसला लिया है। ऐसे में अब वेस्टइंडीज और भारतीय टीम के 3 वनडे और 3 टी-20 मैच अहमदाबाद और कोलकाता में ही कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जबकि इससे पहले ये मुकाबले देश के 6 अलग-अलग शहरों जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, कटक, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में होने थे।
RCA में छाई मायूसी
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने 9 फरवरी को प्रस्तावित वनडे मैच की तैयारियां शुरू कर दी थी। सवाई मानसिंह स्टेडियम की आउटफील्ड और पिच के साथ स्टैंड और पवेलियन को दुरुस्त कराया जा रहा था। लेकिन आखरी वक्त में बीसीसीआई के फैसले के बाद अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों में भी मायूसी छा गई है। बता दें कि राजस्थान को 8 साल के लंबे इंतजार के बाद वन डे इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिली थी। इससे पहले साल 2013 में जयपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हुआ था। जबकि पिछले साल 17 नवंबर को जयपुर में टी-20 मैच खेला गया था।
कोरोना के कारण बदल रहा है शेड्यूल
BCCI की टूर एंड फिक्सर कमेटी के पधाधिकारियों के अनुसार कोरोना के कारण अभी 6 अलग-अलग शहरों में मैच आयोजित कराना संभव नहीं हो पाएगा। इसलिए बोर्ड दो स्टेडियम पर फोकस करना चाह रहा है। ताकि खिलाड़ियों, मैच ऑफिशियल्स और ब्रॉडकास्टिंग क्रू को ज्यादा मूव न करना पड़ा।
6 से 20 फरवरी के बीच खेले जाएंगे सभी मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी, दूसरा 9 फरवरी और तीसरा 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 16 फरवरी, दूसरा 18 फरवरी और तीसरा 20 फरवरी को होगा और तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जाएंगे।
बोर्ड अध्यक्ष और सचिव के होम सेंटर पर मुकाबले
BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली कोलकाता से हैं। वहीं, सचिव जय शाह अहमदाबाद से हैं। दो स्टेडियम के तौर पर ईडेन गार्डेंस और मोटेरा को चुने जाने के पीछे इनके प्रभाव को कारण बताया जा सकता है। देश में इंटरनेशनल मैच कराने लायक दो दर्जन से ज्यादा स्टेडियम हैं। इसके बावजूद फरवरी 2020 से अब तक कोरोनाकाल में भारत में हुए 17 इंटरनेशनल मैचों में से 7 की मेजबानी अहमदाबाद को मिली है। हालांकि, कोलकाता को सिर्फ 1 मैच मिला है।
जल्द होगा टीम का ऐलान
फिलहाल टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। अफ्रीका का दौरा 23 जनवरी को समाप्त होगा, जिसके बाद भारतीय टीम वापस अपने देश लौटेंगी। उसके बाद ही वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। फैंस के लिए अच्छी बात ये हैं कि इस सीरीज के लिए लिमिटेड ओवर के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हो गए हैं।
For all the latest Sports News Click Here