7 साल में पहली बार सीरीज जीतने की चुनौती: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच आज, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs South Africa Trivandrum T20 LIVE Score Updates; Rohit Sharma Virat Kohli Jasprit Bumrah | IND VS SA Playing 11
स्पोर्ट्स16 मिनट पहले
टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 सीरीज खेलेगी। पहला मैच आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। ये सीरीज भारत के लिए कई मायनों में अहम होने वाली है। आपको जानकार हैरानी होगी कि टीम इंडिया अपनी धरती पर कभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है।
दोनों टीमों के बीच 2015 में पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेली गई थी और इसमें टीम इंडिया को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इसके बाद 2019 में हुई टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी रही थी। वहीं, 2022 में हुई सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। यानी पिछले 7 साल में दोनों टीमों के बीच भारत में 3 टी-20 सीरीज हुई और एक बार भी टीम इंडिया को जीत नहीं मिली। आइए आपको आज होने वाले मैच का हेड टु हेड रिकॉर्ड, पिच की जानकारी, पॉसिबल प्लेइंग इलेवन और कुछ मजेदार फैक्ट्स बताते हैं।
पहले दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड देख लीजिए
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 20 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत 11 में जीता है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने आठ मुकाबले में जीत हासिल की। एक मैच में नतीजा नहीं निकला। दोनों टीमों के बीच चार महीने में यह दूसरी टी-20 सीरीज है। इसी साल जून में अफ्रीकी टीम पांच मैच खेलने के लिए भारत आई थी। ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटी थी। एक मैच में नतीजा नहीं निकला था।
पहले मैच में क्या प्लेइंग इलेवन हो सकती है वो जानने से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के टॉप परफॉर्मर जान लीजिए…
कहां देख सकते हैं मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच सीरीज के पहले मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी +हॉटस्टार पर देख सकते हैं। मैच की पल-पल की जानकारी आपको भास्कर एप पर मिलेगी।
कैसी होगी पिच?
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को मदद करती है। इसमें सिर्फ पेसर्स को ही नहीं बल्कि स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी। अगर बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी है तो शुरुआत में थोड़ा धैर्य दिखाना होगा और टिककर बल्लेबाजी करनी होगी। इसके बाद यहां बड़े-बड़े शॉट लगते हैं।
एशिया कप के बाद एक बार फिर अर्शदीप सिंह एक्शन में होंगे। उन्होंने ये तस्वीर मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
तिरुवनंतपुरम में विराट कोहली का ये पोस्टर उनके फैंस द्वारा लगाया गया है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का भी बड़ा पोस्टर तिरुवनंतपुरम में लगाया गया है।
ग्रीनफील्ड स्टेडियम पर कैसा है भारत का प्रदर्शन?
ग्रीनफील्ड स्टेडियम पर कुल दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें से एक में टीम इंडिया को जीत मिली है। ये मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2017 में खेला गया था। वहीं, 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैदान पर एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है।
अर्शदीप सिंह की वापसी तय
भारतीय टीम में अर्शदीप सींह आज का मुकाबला खेल सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार इस सीरीज में टीम के साथ नहीं हैं। ऐसे में अर्शदीप को आज आप खेलते देख सकते हैं। पंजाब का रहने वाले यह तेज गेंदबाज एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर चुका है और वर्ल्ड कप की टीम का भी हिस्सा है।
विराट कोहली पहले टी-20 मैच से पहले अभ्यास करते हुए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका- रेजा हेन्ड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज।
For all the latest Sports News Click Here