7 खिलाड़ी जो IPLऑक्शन में पा सकते हैं 10 करोड़: वार्नर अय्यर पर रहेगी सभी टीमों की नजर, शार्दूल और होल्डर हो सकते हैं सरप्राइज पैकेज
नई दिल्ली10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2022 की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन भी होने वाला है। इस बार 590 प्लेयर्स पर बोली लगेगी, जिसमें 355 अनकैप्ड प्लेयर्स और 228 कैप्ड प्लेयर्स शामिल होंगे। दो दिन तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं, 7 एसोसिएट देश के खिलाड़ी भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे।
इसमें कोई शक नहीं है कि कुछ खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी पानी की तरह पैसा बहाती नजर आने वाली है। तो आइए इस आर्टिकल में उन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जो ऑक्शन में 10 करोड़ या उससे ज्यादा पैसे में बिक सकते हैं।
श्रेयस अय्यर
कई फ्रेंचाइजी अधिकारियों का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर नीलामी में सबसे महंगी खरीद हो सकते हैं। ऑक्शन टेबल पर जब श्रेयस अय्यर का नाम आएगा, तो कई फ्रेंचाइजियां बिडिंग वॉर में शामिल होती नजर आएंगी, क्योंकि अय्यर न केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि उनमें कैप्टेंसी की काबिलियत भी है, जिसे वह IPL में पहले ही साबित कर चुके हैं।
अय्यर के IPL आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने 87 मैच खेले हैं, जिसमें 123.95 की स्ट्राइक रेट और 31.67 की औसत से 2,375 रन बनाए हैं। अय्यर पर खासकर उन टीमों की नजरें होंगी, जो ऑक्शन में अपने लिए कप्तान की खरीदारी करने उतरेंगी। इसलिए अय्यर अपनी 2 करोड़ की बेस प्राइस से कई गुना महंगे बिक सकते हैं।
डेविड वार्नर
IPL 2022 के लिए वार्नर को 2 करोड़ के बेस प्राइस में रखा गया है। सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज किए जाने के बाद नीलामी में वार्नर के सबसे महंगे बिकने के पूरे आसार है। पिछले दो IPL सीजन में भले ही वार्नर कुछ खास रंग में न नजर आए हों, लेकिन फटाफट फॉर्मेट से इस खिलाड़ी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
मौजूदा समय में वार्नर बहुत ही कमाल की फॉर्म में हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में तो उन्होंने अपने फॉर्म से तहलका मचा दिया था। फाइनल मुकाबले में वार्नर की न्यूजीलैंड के खिलाफ 38 गेंद में 53 रन की वो पारी भला कौन भूल सकता है। उनकी इसी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
35 साल के हो चुके वार्नर पर इस बार IPL ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है। टी-20 वर्ल्ड कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे इस खिलाड़ी ने 150 IPL मैच में 5,449 रन बनाए हैं, साथ ही वे हैदराबाद को 2016 में अपनी कप्तानी के दौरान चैम्पियन भी बना चुके हैं। ऐसे में जो टीमें कप्तान तलाश कर रही हैं उसके लिए वार्नर बेस्ट विकल्प होंगे। वार्नर पर जब ऑक्शन में बोली लगनी शुरू होगी तो 10 करोड़ से कम में तो नहीं रुकने वाली है।
क्विंटन डिकॉक
लिस्ट में तीसरा नाम साउथ अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का है। अफ्रीकी खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइस में रखा गया है। मुंबई इंडियंस को लगातार दो बार IPL चैंपियन बनाने में डिकॉक का बड़ा हाथ रहा है। इस बार भी सभी फ्रेंचाइजियों की नजर उनके ऊपर टिकी होगी।
क्विंटन डिकॉक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और आने वाले IPL में भी उनके पूरे सीजन के लिए मौजूद रहने की संभावना है। टी-20 स्पेशलिस्ट, विकेटकीपर और टॉप ऑर्डर का दमदार बल्लेबाज होने के चलते वे नीलामी में महंगे बिक सकते हैं। वे हर टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं ऐसे में इस खिलाड़ी के लिए ऑक्शन के दौरान जमकर बोली लगनी तय है।
ईशान किशन
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, इन्हें क्रिकेट के गलियारों में छोटा पैकेज, बड़ा धमाका कहकर बुलाया जाता है। ईशान ने अपने छोटे से करियर में बड़े-बड़े कारनामे कर दिखाए हैं। विकेटकीपर के तौर पर 2018 से लगातार मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं, लेकिन अब मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया है।
ईशान बेहतरीन विकेटकीपर होने के साथ-साथ आक्रामक बल्लेबाज भी हैं और ओपनिंग भी कर सकते हैं साथ ही जरूरत पड़ने पर वे मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। आंकड़ों की बात करें तो इस युवा खिलाड़ी ने 61 IPL मैचों में 136.3 की स्ट्राइक रेट और 28.5 के औसत से 1,452 रन बनाए हैं।
ऐसी उम्मीद है कि कई टीमें ईशान पर बोली लगाती नजर आएंगी, जिसमें उनकी पुरानी टीम MI भी शामिल होगी। मुंबई ईशान को हर हाल में अपने साथ जोड़ना चाहेगी। चाहे उनके पर्स से कितने भी पैसे खर्च हों ऐसे में ईशान ऑक्शन में 10 करोड़ से ऊपर जाने वाले हैं ऐसा तय माना जा रहा है।
शार्दूल ठाकुर
लॉर्ड शार्दूल के नाम से क्रिकेट फैंस के फेवरेट बन चुके शार्दूल ठाकुर को अपने साथ जोड़ने के लिए सभी 10 टीमों के बीच जबरदस्त होड़ देखने को मिल सकती है। हाल के समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शार्दूल ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का खेल दिखाया है।
IPL मेगा ऑक्शन के लिए ठाकुर की भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए हैं और उनके ऊपर भी पैसों की बारिश होने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं। IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार खिताब जिताने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी।
शार्दूल ने 16 मैचों में 25.10 की औसत से कुल 21 विकेट चटकाए थे। पिछले कुछ समय से कमाल की फॉर्म में चल रहे शार्दूल को जब भी कप्तान विकेट के लिए बुलाता है, वे निराश नहीं करते और विकेट निकालकर देते हैं। वहीं, वो बल्ले से भी रन बनाते हैं। ऐसे में ऑक्शन में इस खिलाड़ी की बहुत मांग रहने वाली है।
जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर IPL 2022 से पहले ही शानदार फॉर्म में हैं। इंग्लैंड खिलाफ सीरीज में 15 विकेट लिए। IPL के पिछले संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले होल्डर ने पहले मुकाबले में 4 विकेट (4/7) लिए थे। IPL 2021 में होल्डर ने 8 मुकाबले में 85 रन बनाए और 15.43 की औसत से 16 विकेट लिए थे। ओवर ऑल 26 IPL मैच में खेले 26 मैचों में इस खिलाड़ी ने 189 रन और 35 विकेट हासिल किए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होल्डर पर जमकर पैसों की बरसात कर सकती है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो बेंगलुरु होल्डर पर 12 करोड़ तक खर्च कर सकती है।
दीपक चाहर
IPL की मेगा नीलामी से पहले दीपक चाहर भी सुर्खियों में हैं। दीपक चाहर ने IPL के पिछले कुछ सीजन में कमाल की स्विंग गेंदबाजी की है। शुरू के ओवर में दीपक विकेट झटकने में माहिर हैं। दीपक को खरीदने के लिए टीमों में होड़ मचेगी यह तय है। पिछले कुछ समय से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी कमाल का प्रदर्शन किया है।
श्रीलंका के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी के दम पर ही दीपक ने टीम इंडिया को मुकाबले में जीत दिलाई थी। उन्होंने 69 रन की नाबाद पारी खेली थी। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी दीपक के बल्ले से 54 रनों की शानदार पारी निकली थी।
IPL के 63 मुकाबलों में उन्होंने 29.19 की औसत से 59 विकेट चटकाए हैं। 2019 के सीजन में चाहर ने 22 खिलाड़ियों को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया था। पिछले साल जब CSK ने टूर्नामेंट जीता था, तब चाहर ने 14 विकेट लिए थे। गेंद और बल्ले से लगातार धमाल मचाने वाले चाहर को बेस प्राइस 2 करोड़ है। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उन पर जब बोली लगनी शुरू होगी तो 10 करोड़ से ऊपर तक जाएगी।
For all the latest Sports News Click Here