556 दिन बाद कोहली की IPL में कप्तानी: 2 सफल रिव्यू लिए, सिराज ने किया ‘रोनाल्डो स्टाइल सेलिब्रेशन’; देखें मोमेंट्स
मोहाली16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 24 रन से हरा दिया। मोहाली के IS बिंद्रा स्टेडियम में विराट कोहली 556 बाद IPL मैच में कप्तानी करते नजर आए। उन्होंने 2 सफल रिव्यू लिए।
पंजाब के हरप्रीत बरार ने लगातार गेंदों में RCB के 2 टॉप प्लेयर कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजा। नो-बॉल फेंकने के बाद सैम करन ने फाफ डु प्लेसिस से माफी मांगी और प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज ने डायरेक्ट हिट से विकेट लेने के बाद फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अंदाज में सेलिब्रेशन किया। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
1. 556 दिन बाद कोहली ने की IPL में कप्तानी
विराट कोहली ने 556 दिन (करीब 18 महीने) बाद फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की। टीम के रेगुलर कप्तान फाफ डु प्लेसिस इंजरी के कारण इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बैटिंग ही कर सके। उनकी जगह कोहली ने टीम की कप्तानी की।
कोहली ने टॉस हारा, जिस कारण बेंगलुरु ने पहले बैटिंग की। उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर डु प्लेसिस के साथ पहले विकेट के लिए 137 रन की पार्टनरशिप की। कोहली ने पहली पारी में फिफ्टी लगाई। फिर दूसरी पारी में कप्तानी करते हुए टीम को 24 रन से जीत दिलाई। कोहली की कप्तानी में RCB ने KKR के खिलाफ अक्टूबर 2021 में आखिरी मैच खेला था, प्लेऑफ के इस मुकाबले में टीम को हार मिली थी।
दोनों ही टीमों के स्टैंड-इन कप्तान टॉस के दौरान पहुंचे। पंजाब के कप्तान शिखर धवन मैच नहीं खेले, वहीं बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इंजरी के कारण फील्डिंग नहीं कर सके।
2. करन ने मांगी डु प्लेसिस से माफी
पहली पारी के 16वें ओवर में सैम करन ने पहली बॉल खतरनाक बीमर फेंकी। अंपायर ने इस हाई फुल टॉस को नो-बॉल करार दिया। करन बॉल फेंकने के बाद बैटर फाफ डु प्लेसिस से माफी मांगने पहुंचे। इस दौरान नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली मजाकिया अंदाज में करन को चेतावनी देते नजर आए।
सैम करन ने इस तरह डु प्लेसिस को नो-बॉल फेंकी।
3. डु प्लेसिस का आसान कैच छूटा
16वें ओवर में सैम करन ने फाफ डु प्लेसिस को बाउंसर फेंकी। बॉल बैट से लगकर हवा में खड़ी हो कर विकेट के पीछे चली गई, यहां कीपर जितेश शर्मा ने आसान कैच छोड़ दिया। डु प्लेसिस इस वक्त 69 के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे। वह 84 रन बनाकर आउट हुए।
जितेश शर्मा ने इस तरह फाफ डु प्लेसिस का आसान सा कैच छोड़ा।
4. बरार ने लगातार दो विकेट झटके
पंजाब किंग्स के हरप्रीत बरार ने मैच में विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को 2 लगातार गेंदों पर चलता किया। उन्होंने 17वें ओवर की पहली बॉल कोहली को फुलर लेंथ फेंकी। कोहली पैडल स्वीप करने गए, लेकिन विकेटकीपर जितेश शर्मा ने लेग साइड की ओर भागते हुए शानदार कैच पकड़ लिया।
अगली ही गेंद पर मैक्सवेल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन बॉल 30-यार्ड सर्कल में खड़ी हो गई। कवर्स पर खड़े अथर्व तायड़े ने शानदार कैच कर लिया। इस तरह बरार ने 2 गेंदों में RCB के 2 बड़े विकेट लिए। वह इससे पहले IPL में कोहली और एबी डिविलियर्स को भी लगातार गेंदों में आउट कर चुके हैं।
जितेश शर्मा के इस तरह एक हाथ से कैच करने के बाद विराट कोहली को पवेलियन लौटना पड़ा।
हरप्रीत बरार ने ग्लेन मैक्सवेल को भी पवेलियन भेजा।
5. कप्तान कोहली के 2 सफल रिव्यू
विराट कोहली ने दूसरी पारी में 2 सफल रिव्यू लिए। दोनों ही बार मोहम्मद सिराज को विकेट मिले। पावरप्ले में पहले ओवर की दूसरी ही बॉल सिराज ने अथर्व तायड़े के पैड पर मारी। इस पर कोहली ने रिव्यू लिया और सिराज को विकेट मिला।
चौथे ओवर की दूसरी बॉल सिराज ने लियाम लिविंगस्टोन को पैड पर गेंद मारी। अंपायर ने LBW की अपील नकारी। कोहली ने दिनेश कार्तिक और सिराज से डिस्कशन के बाद रिव्यू लिया। रिप्ले में लिविंगस्टोन भी आउट नजर आए। इस तरह कप्तान कोहली ने 2 सफल रिव्यू लिए।
विराट कोहली ने मैच में 2 सफल रिव्यू लिए।
6. डायरेक्ट हिट पर सिराज का रोनाल्डो सेलिब्रेशन
दूसरी पारी के छठे ओवर में मोहम्मद सिराज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फेमस जम्पिंग सेलिब्रेशन करते नजर आए। छठे ओवर की तीसरी बॉल विजय कुमार वैशाख ने बैक ऑफ लेंथ फेंकी। प्रभसिमरन सिंह सामने की ओर ड्राइव मारते ही दौड़ने लगे। नॉन-स्ट्राइकर एंड पर हरप्रीत सिंह भाटिया भी रन लेने के लिए भागने लगे।
प्रभसिमरन ने आधी दूरी तक आने के बाद रन लेने के लिए मना कर दिया। हरप्रीत वापस गए, इतने में मिड-ऑफ से सिराज ने बेहतरीन थ्रो मार दिया। थ्रो सीधा स्टंप्स से जा लगा और हरप्रीत को पवेलियन लौटना पड़ा। इस विकेट के बाद सिराज ने रोनाल्डो की तरह हवा में उछलकर सेलिब्रेशन किया। मैच में बेंगलुरु के वनिंदु हसरंगा ने भी 10वें ओवर में डायरेक्ट थ्रो मारकर सैम करन को पवेलियन भेजा था।
मोहम्मद सिराज ने इस तरह हवा में जम्प कर विकेट सेलिब्रेट किया।
सिराज का सेलिब्रेशन।
7. कोहली ने जितेश शर्मा का कैच छोड़ा
दूसरी पारी के 17वें ओवर में आखिरी गेंद हर्षल पटेल ने ऑफ स्टंप पर फुल-टॉस फेंकी। जितेश शर्मा डीप मिड-विकेट की ओर बड़ा शॉट खेला। बॉल विराट कोहली के पास गई, लेकिन उन्होंने आसान सा कैच छोड़ दिया। जितेश इस वक्त 38 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे।
कैच छोड़ने के बाद पंजाब को 18 गेंद में 30 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम 5 ही रन बना सकी और 24 रन से मैच हार गई। इस तरह बेंगलुरु को कैच छोड़ने का ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ा।
विराट कोहली ने इस तरह जितेश शर्मा का आसान कैच छोड़ा।
8. 18वें ओवर में सिराज ने दो बोल्ड किए
मोहम्मद सिराज पंजाब के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पावरप्ले में 2 विकेट लेने और एक रनआउट करने के बाद उन्होंने 18वें ओवर में भी धारदार गेंदबाजी की। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर सेट बैटर हरप्रीत बरार और आखिरी बॉल पर नाथन एलिस को बोल्ड कर दिया।
18वें ओवर में सिराज के 2 विकेट के बाद पंजाब का स्कोर 149/9 हो गया। अगले ही ओवर में हर्षल पटेल ने जितेश शर्मा को भी आउट कर टीम को 24 रन से जीत दिला दी।
मोहम्मद सिराज ने नाथन एलिस को बोल्ड कर मैच में अपना चौथा विकेट लिया।
मैच के कुछ और इंटरेस्टिंग फोटोज…
पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा भी मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं। वह फैंस के साथ फोटो खिंचवाते नजर आईं।
मैच में शॉट खेलने के दौरान फाफ डु प्लेसिस। उन्होंने 84 रन बनाए।
मैच में शॉट खेलने के दौरान विराट कोहली। उन्होंने 59 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here