5476 दिन बाद KKR के बल्लेबाज ने जड़ा शतक: अर्जुन तेंदुलकर का IPL डेब्यू, नीतीश-शौकीन के बीच मैदान पर झड़प; देखें मोमेंट्स
मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में रविवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाए। 186 रन का टारगेट मुंबई के बल्लेबाजों ने 17.4 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।
अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू किया, नीतीश-ऋतिक के बीच लड़ाई भी हुई। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अर्जुन तेंदुलकर ने किया डेब्यू
मुंबई इंडियंस के यंग बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को 2 सीजन बाद तीसरे सीजन में टीम को ओर से डेब्यू करने का मौका मिला। अर्जुन तेंदुलकर ने दो ओवर फेंके और 17 रन दिए , अर्जुन को देखने उनकी बहार सारा तेंदुलकर भी वानखेड़े स्टेडियम पहुंची।
कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप पहनाई।
5 हजार 476 दिन बाद KKR के बल्लेबाज ने जड़ा शतक
वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शतक लगाया। अय्यर ने 104 रनों की आक्रमक पारी खेली। लेफ्टी बैटर ने अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के जमाए। 5 हजार 476 दिन बाद KKR के किसी बल्लेबाज ने शतक जड़ा है। इससे पहले 2008 में IPL के पहले सीजन के पहले मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने 158 रन की नाबाद पारी खेली थी।
वेंकटेश अय्यर ने 51 में 104 रन बनाए।
टॉस के दौरान हरमनप्रीत कौर आई
टॉस के दौरान भारतीय विमेंस टीम और मुंबई इंडियन विमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी दिखी।
मुंबई इंडियंस ‘ESA डे’ (एदुकतिओन दन स्पोर्ट्स फॉर ऑल) की पहल को सेलिब्रेट किया। इसके जरिये मुंबई इंडियंस ने 36 NGO से 19 हजार लड़कयों के मैच देखने के लिए आमंत्रित किया। इसी बीच कौर की उपस्थिति भी पहल का हिस्सा थी। मुंबई इंडियंस ने मैच में विमेंस टीम की जर्सी पहनी।
हरमनप्रीत कौर ने में हिस्सा लिया।
नीतीश राणा और ऋतिक शौकीन एक दूसरे से भिड़े
मैच के नौवें ओवर की पहली बॉल पर राणा रमनदीप सिंह को कैच थमा बैठे। राणा की पारी 10 गेंदों पर 5 रन पर समाप्त हुई और कोलकाता के तीसरा विकेट गिर गया था।
जैसे ही राणा आउट हो कर पवेलियन की ओर जा रहे थे, ऋतिक शौकीन उनके पास गए और कुछ कहा। इसके बाद राणा ने अपना आपा खो दिया और MI के गेंदबाज को अपशब्द कहे। इस दौरान स्टैंड-इन कप्तान सूर्यकुमार दौड़े और उन्होंने राणा को खींच लिया। पीयूष चावला ने भी राणा को संभाला।
BCCI ने राणा पर मैच फीस का 25 फीसदी और ऋतिक पर 10 फीसदी फाइन लगाया।
मैच से जुड़े यह फोटोज भी देखें…..
For all the latest Sports News Click Here