5 स्टार जो 2024 IPL में न दिखें: धोनी और अमित मिश्रा 40 पार, लगातार कम हो रहा डुप्लेसिस का स्ट्राइक रेट
मुंबई39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दो दिन बाद IPL के 16वें सीजन की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला 31 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
59 दिन चलने वाली इस लीग से पहले हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका यह आखिरी IPL हो सकता है। ये सितारे अपनी बड़ी उम्र और फिटनेस के कारण IPL से दूरी बना सकते हैं।
आगे स्टोरी में ग्राफिक्स के जरिए देखेंगे इनका लीग में ओवरऑल प्रदर्शन और सफर। पिछले सीजन के प्रदर्शन पर खास नजर रखेंगे और यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि यह इनका आखिरी IPL सीजन क्यों हो सकता है।…
सबसे पहले ग्राफिक में देखिए उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट
1. महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान चेन्नई सुपरकिंग्स
धोनी लीग के सबसे उम्रदराज एक्टिव खिलाड़ी हैं। वे 40 साल की उम्र पार कर चुके हैं। पिछले सीजन के एक मुकाबले के दौरान उन्होंने संन्यास के संकेत भी दिए थे। पिछले सीजन में धोनी ने खुद कैंप्टेंसी छोड़ी थी और जडेजा को कप्तान बनाया था, हालांकि विवाद और टीम के खराब प्रदर्शन के कारण धोनी को फिर टीम की कमान संभालनी पड़ी। पिछले तीन सीजन में धोनी का स्ट्राइक रेट 130 से कम रहा है। उन्होंने 2020 में 116.27 के स्ट्राइक रेट से 200, 2021 में 106.54 के स्ट्राइक रेट से 114 और 2022 में 123.40 के स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए हैं।
इस बार क्या रोल रहेगा :
कप्तान के तौर पर टीम को एक और खिताब दिलाने की जिम्मेदारी होगी। साथ ही उन्हें द ग्रेट फिनिशर के टाइटल पर भी खरा उतरना होगा। वे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते हैं। ऐसे में उन्हें स्टंप के पीछे चुस्त-दुरुस्त रहना होगा। धोनी ने टीम को चार खिताब दिलाए हैं। टीम ने आखिरी खिताब 2021 में जीता था।
2.अमित मिश्रा, लेग स्पिनर, लखनऊ सुपरजायंट्स
अमित भी 40 साल की उम्र पार कर चुके हैं। पिछले चार सीजन से कुल विकेटों की संख्या लगातार गिर रही है। पिछले सीजन में मिश्रा चार मैचों में कुल 6 विकेट ही ले सके थे। 2016 के बाद उनके विकेट सीजन दर सीजन कम हुए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी पिछले तीन सीजन से कम हो रहा है। वे 7+ की इकोनॉमी से गेंदबाजी कर रहे हैं।
इस बार क्या रोल रहेगा : अनुभवी लेग स्पिनर हैं। मिश्रा ने लीग में अपने प्रदर्शन के जरिए लेग स्पिनर्स के महत्व को बताया है। उनके नाम 150 से ज्यादा मैचों का अनुभव है। ऐसे में युवाओं को गाइड कर सकते हैं और टीम के स्पिन डिपार्टमेंट में रणनीति के लिहाज से अहम योगदान दे सकते हैं।
3. फाफ डु प्लेसिस, कप्तान, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
पिछले तीन सीजन से फाफ डु प्लेसिस का स्ट्राइक रेट गिर रहा है, हालांकि उनके बल्ले से रन आ रहा हैं। प्लेसिस ने 2020 में 140.75 के स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए थे। उसके बाद 2021 में 138.20 के स्ट्राइक रेट से 633 रन और 2022 में 127.52 के स्ट्राइक रेट से 468 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज 38 की उम्र पार कर चुके हैं, ऐसे फ्रेंचाइजी को जल्द ही नया कप्तान तलाशना होगा। विराट ने पिछले साल टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और फाफ कप्तान बने। पिछले सीजन में टीम क्वालिफायर-2 हारी थी।
इस बार क्या रोल रहेगा :
विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद डु प्लेसिस ने टीम की कमान संभाली थी। टीम पिछले दो सीजन से प्लेऑफ में प्रवेशकर रही है। ऐसे में फाफ के कंधों पर टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी होगी। वे पिछले चार सीजन से 350+ रन बना रहे हैं, ऐसे में रन बटोरने का जिम्मा भी उन्हीं के पास रहेगा। फाफ में टीम को अच्छा स्टार्ट दिलाने का माद्दा है।
4. रिद्धिमान साह, विकेटकीपर बैटर, गुजरात टाइटंस
38 साल की उम्र पार कर चुके हैं। एवरेज और स्ट्राइक रेट औसत दर्जे का है, विकेट के पीछे भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। स्टंपिंग और कैच के आंकड़े देखें तो साह ने पिछले सीजन में महज 2 स्टंपिंग की हैं और 11 कैच पकड़े हैं। पिछले सीजन में उनके बल्ले से 122.39 के स्ट्राइक रेट और 31.70 के एवरेज से 317 रन आए हैं। उससे पहले 2021 में साह ने 93.57 के स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए थे। उनके नाम महज 6 कैच थे।
इस बार क्या रोल रहेगा :
पिछले सीजन में टीम चैंपियन बनी थी और साह ने बैट से योगदान दिया था। उन्होंने 3 अर्धशतकों सहित 317 रन बनाए थे। ऐसे में उनसे इस सीजन में भी रनों की उम्मीद होगी।
5. दिनेश कार्तिक, विकेटकीपर बैटर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद वे टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं और इन दिनों कमेंट्री और एनालिसिस में अपना ध्यान लगा रहे हैं। कार्तिक 38 साल की उम्र पार कर चुके हैं। ऐसे में यदि RCB इस सीजन में भी खिताब नहीं जीत पाती है, तो ऐसे में किसी और विकेटकीपर बल्लेबाज का रुख कर सकती है। ऐसा होने पर 38+ के होने के कारण उन्हें नया खरीदरार भी मिलना मुश्किल दिख रहा है।
इस बार क्या रोल रहेगा :
पिछले सीजन में फिनिशर की भूमिका में नजर आए थे। कार्तिक ने 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन भी बनाए थे। ऐसे में टीम उनसे उसी प्रदर्शन को बरकरार रखने की उम्मीद करेगी। कार्तिक ने पिछले सीजन में दस कैच पकड़े और दो स्टंपिंग भी की।
For all the latest Sports News Click Here