5वां एशेज टेस्ट…तीसरा दिन: जैक क्रॉले का अर्धशतक, लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 130/1
मुंबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉले ने अपना टेस्ट का 10वां अर्धशतक बनाया।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रलिया पर ऐशेज सीरीज के 5वें टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में लंच तक एक विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही अंग्रेजी टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर लंच तक 118 रन की बढ़त बना ली है। ओपनर जैक क्रॉले ने अपना टेस्ट का 10वां अर्धशतक बनाया।
बेन डकेट 42 रन बनाकर आउट
तीसरे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को पहला झटका 79 रन पर लगा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने ओपनर बेन डकेट को एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई। बेन डकेट 55 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हुए।
क्रॉले-स्टोक्स क्रीज पर
उसके बाद जैक क्रॉले और कैप्टन बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की पारी को लंच तक 130 रन पहुंचा दिया। क्रॉले 73 गेंदों पर 71 रन बनाकर नाबाद हैं। जबकि स्टोक्स 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया की 12 रन की बढ़त
वही शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कंगारू टीम अपनी पहली पारी में 295 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर 12 रन की बढ़त बना लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 71 रनों की पारी खेली, जबकि ओपनर उस्मान ख्वाजा 47 रन पर आउट हुए। निचले क्रम पर कप्तान पैट कमिंस ने 36 और टॉड मर्फी ने 34 रन का योगदान दिया।
वहीं लंदन के द ओवल की पिच पर इंग्लिश पेसर्स का जलवा रहा। यहां 10 में से 8 विकेट पेसर्स ने चटकाए। दो विकेट जो रूट को मिले।
स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here