35 साल का हूं 75 का नहीं: इंडिया-ए में नहीं चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर छलका वेटरन क्रिकेटर शेल्डन जैक्शन का दर्द
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्या एज सिलेक्शन का पैमाना हो सकता है…? यह चर्चा का विषय है, लेकिन इस विषय को फिर चर्चा में ला दिया है सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्शन ने।
35 साल के इस वेटरन क्रिकेटर को एज के कारण हाल ही में घोषित इंडिया ए में नहीं चुना गया है। वे दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन टीम में भी नहीं थे। जबकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज जैक्शन ने पिछले 3 रणजी सीजन में करीब 2 हजार रन बनाए हैं।
निराश जैक्शन ने एक सोशल पोस्ट में अपनी पीड़ा जाहिर की है। उन्होंने लिखा- ‘मुझे भी यह सपना देखने और भरोसा करने का अधिकार है कि यदि मैंने लगातार तीन सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है, तो शायद मुझे मेरे प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा, मेरी उम्र नहीं देखी जाएगी. मैं यह सुनकर थक चुका हूं कि मैं अच्छा खिलाड़ी हूं और परफॉर्म भी करता हूं, लेकिन मेरी उम्र अधिक हो गई है. भाई मैं 35 का हूं, 75 का नहीं।’
इस पोस्ट के बाद जैक्शन ने एक इंटरव्यू में कहा- ‘मैं इंडिया ए में चुने जाने की उम्मीद कर रहा था और ये उम्मीद करने में कुछ भी गलत नहीं है। आप मुझे दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुनते हैं, यह मेरी समझ से बाहर है। एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में आप हमेशा अपने आप को अपग्रेड करने का प्रयास करते हैं। लेकिन यह मेरे कंट्रोल से बाहर है, कुछ लोगों को लगता है कि मैं बहुत बूढ़ा हो गया है और इससे मुझे काफी निराशा हुई है।’
न्यूजीलैंड में अगले माह शुरू होगी मल्टी-डे सीरीज
इंडिया ए का चयन मल्टी डेज क्रिकेट के लिए किया गया है। जो अगले महीने न्यूजीलैंड में शुरू होने जा रही है। प्रियांक पांचाल को कप्तान बनाया गया है। जबकि अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, केएस भरत, उपेंद्र यादव, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल और अर्जुन नगवासवाला को टीम में जगह मिली है।
KKR की ओर से जैक्शन ने शानदार विकेटकीपिंग की थी। लेकिन, बैट से फ्लॉप रहे। उन्होंने 9 मैचों में महज 61 रन बनाए हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाए हैं करीब 6 हजार रन
जैक्शन ने अब तक 79 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। उन्होंने 50.39 की औसत के साथ कुल 5947 रन बनाए हैं। उनके नाम 19 शतक और 31 अर्धशतक है। लिस्ट ए की बात करें तो जैक्शन ने 67 लिस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम 70 टी-20 दर्ज हैं। लिस्ट में जैक्शन ने 2346 रन बनाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here