3 साल बाद देवधर ट्रॉफी की वापसी: जुलाई में पुडुचेरी में मुकाबले; दलीप ट्रॉफी से डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत
मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
2019 में इंडिया B ने खिताब जीता था। इस मुकाबले में केदार जाधव प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म होते ही भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट की वापसी हो गई है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक 28 जून को दलीप ट्रॉफी के बाद 24 जुलाई से देवधर ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे। इस साल के मुकाबले पुडुचेरी खेले जाएंगे। 50 ओवर वनडे टूर्नामेंट की वापसी तीन साल बाद हो रही है। आखिरी बार देवधर ट्रॉफी 2019 में खेली गई थी।
3 टीमों के बीच खेला जाता है टूर्नामेंट
देवधर ट्रॉफी भारत का लिस्ट A टूर्नामेंट है। यह टूर्नामेंट 3 नेशनल लेवल की टीम इंडिया A, इंडिया B और इंडिया C के बीच खेला जाता है। तीनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ 2-2 बार खेलती है। टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल होता है। 2019-20 सीजन के फाइनल में इंडिया B ने इंडिया C को 51 रन से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
पहले यह टूर्नामेंट जोन के बीच खेला जाता था। इसके बाद 2015 से 2018 के बीच टूर्नामेंट इंडिया A, इंडिया B और विजय हजारे ट्रॉफी के विजेता के बीच खेला जाता था। 2018 के बाद से यह टूर्नामेंट इंडिया A, इंडिया B और इंडिया C के बीच खेला जाने लगा।
28 जून से दलीप ट्रॉफी, फिर लगातार टूर्नामेंट
भारतीय क्रिकेट के 2023-24 घरेलू सत्र की शुरुआत दलीप ट्राफी टूर्नामेंट के साथ होगी, जो 28 जून से खेला जाएगा। जबकि प्रमुख रणजी ट्राफी का आयोजन अगले साल 5 जनवरी से होगा। दलीप ट्रॉफी 6 जोनल टीमों के बीच खेली जाएगी। उसके बाद ईरानी कप 1 से 5 अक्टूबर, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 16 अक्टूबर से 6 नवंबर और विजय हजारे ट्रॉफी 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेली जाएगी।
सीनियर विमेंस डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत 19 अक्टूबर से
सीनियर महिला सीजन की शुरुआत नेशनल टी-20 चैंपियनशिप के साथ होगी। यह 19 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच खेली जाएगी। इसके बाद इंटर जोनल टी-20 ट्रॉफी 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक खेली जाएगी। इसके बाद सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी 4 से 26 जनवरी के बीच आयोजित होगी।
सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी और वनडे ट्रॉफी में पांच ग्रुप होंगे। इसके दो में आठ-आठ टीमें और तीन ग्रुप में सात-सात टीमें होंगी। पांच ग्रुप में से हर टीम की टॉप दो टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी।
For all the latest Sports News Click Here