2026 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे मेसी: कहा- मैं अगले वर्ल्ड कप में नहीं जाऊंगा, 2022 आखिरी था
स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
मेसी की यह फोटो 18 दिसंबर 2022 की है जब FIFA वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में फ्रांस को हराकर मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना वर्ल्ड चैंपियन बना था।
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी 2026 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे। मेसी इन दिनों एक इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच के लिए चीन पहुंचे हैं। मेसी से चीन के एक अखबार ने सवाल पूछा, कि क्या वह 2026 वर्ल्ड कप में खेलेंगे, इस सवाल के जवाब में मेसी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता। यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप (FIFA वर्ल्ड कप 2022) था। मैं अगले वर्ल्ड कप में नहीं जाऊंगा।’
मेसी ने अपनी कप्तानी में FIFA वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना को चैंपियन बनाया था। मेसी ने आगे कहा, ‘वर्ल्ड कप हासिल करने के बाद, जिसकी कमी मुझे खल रही थी, मैं अपने करियर को लेकर अब संतुष्ट हूं। मैं अगला वर्ल्ड कप देखने के लिए वहां रहना चाहता हूं, लेकिन मैं इसमें हिस्सा नहीं लूंगा।’
मेसी अपने करियर में पांच वर्ल्ड कप खेले हैं
साल 2022 में खेला गया वर्ल्ड कप मेसी के करियर का पांचवां वर्ल्ड कप था। इससे पहले, उन्होंने साल 2006, 2010, 2014 और 2018 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था। 35 साल के मेसी ने पांच वर्ल्ड कप में 26 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 13 गोल हैं।
मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 174 मैचों में 102 गोल किए
मेसी ने अपने करियर में 174 इंटरनेशनल मैचों में 102 गोल किए हैं और वे अर्जेंटीना के लिए अब तक के सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। मेसी इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी तीसरे स्थान पर हैं। एक्टिव प्लेयर्स में गोल करने के मामले में वे दूसरे स्थान पर हैं। इस सूची में पहले स्थान पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (122 गोल) काबिज हैं।
अर्जेंटीना-ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 जून को होगा मुकाबला
मेसी बीजिंग के वर्कर्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बीच होने वाले इंटरनेशनल फ्रेंडली फुटबॉल मैच के लिए चीन पहुंचे हैं। अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया 15 जून 2023 (गुरुवार) को वर्कर्स में आमने-सामने होंगे।
For all the latest Sports News Click Here