2018 का बाद पहली बार होगी IPL की ओपनिंग सेरेमनी: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और सिंगर अरिजीत सिंह करेंगे परफॉर्म
स्पोर्ट्स डेस्क24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मूवी एक्ट्रेस तमन्ना लगातार दूसरी बार IPL की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी।
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और सिंगर अरिजीत सिंह 2023 IPL की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे। BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को जानकारी दी। सेरेमनी 31 मार्च को गुजरात और CSK के मैच से पहले शाम 6 बजे होगी।
यह 2018 के बाद पहली IPL ओपनिंग सेरेमनी होगी। 2019 में IPL ओपनिंग सेरेमनी रद्द हो गई थी। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले में शहीद हुए CRPF जवानों के परिवारों को इसके को ओपनिंग सेरेमनी में खर्च किया जाना वाले पैसा दिया गया था। अगले तीन साल कोरोना की वजह से टूर्नामेंट में ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई।
शाहरुख खान से लेकर पिटबुल तक कर चुके है परफॉर्म
इससे पहले IPL में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, सलमान खान और अमेरिकी सिंगर पिटबुल, कैटरीना कैफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण भी परफॉर्म कर चुके है।
शाहरुख खान ने IPL सीजन 6 में दी थी।
2018 की ओपनिंग सेरेमनी में ऋतिक रोशन ने किया था परफाॅर्म
2018 IPL की ओपनिंग सेरेमनी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुई थी। यहां बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और जैकलीन फर्नांडेज और तमन्ना भाटिया ने परफॉर्म किया था। इसके साथ ही सिंगर मीका सिंह और डांस कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ने भी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था।
2018 में तमन्ना ने बाजीराव मस्तानी के गाने पिंगा पर डांस किया था।
59 दिन में 74 मुकाबले होंगे
59 दिन चलने वाले IPL टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। हर एक टीम 14 मैच खेलेगी, 7 अपने घर में और 7 विपक्षी टीम के घर में। 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मुकाबले होंगे। लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी।
18 डबल हेडर होंगे
टूर्नामेंट में 18 डबल हेडर होंगे, यानी 18 बार एक दिन में 2 मैच होंगे। इस दौरान पहला मैच दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। 31 मार्च को गुजरात और चेन्नई के बीच पहले मुकाबले के बाद 1 और 2 अप्रैल को दो डबल हेडर होंगे।
एक अप्रैल को पंजाब-कोलकाता के बीच पहला और लखनऊ-दिल्ली के बीच दूसरा मुकाबला होगा। वहीं, 2 अप्रैल को सनराइजर्स-राजस्थान के बीच पहला और बेंगलुरु-मुंबई के बीच दूसरा मुकाबला होगा। 8 अप्रैल और 6 मई को टूर्नामेंट की 2 सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले होंगे।
For all the latest Sports News Click Here