200मीटर रेस 24सेकंड में जीती, दुतिचंद को पछाड़ा: सिंगिंग, डांस और पेंटिंग का शौक रखने वाली प्रिया मोहन अब स्पोर्ट्स में मचा रहीं धमाल, बोलीं- मेरा पहला प्यार एथलेटिक्स
- Hindi News
- Women
- The One Who Is Fond Of Singing, Dancing And Painting Will Now Make A Splash In Sports
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आखिरी दिन एक फर्राटा महिला एथलीट का उदय हुआ है। एथलीट प्रिया मोहन ने धाविका दुती चंद को हराकर इतिहास रच दिया है। यूनिवर्सिटी गेम्स में उन्होंने 200 मीटर रेस में फर्राटा धाविका दुती चंद को पछाड़ दिया। मौजूदा समय में वह 400 मीटर की रेस में भारत की तेज धाविकाओं में से एक हैं। प्रिया को गाने, डांस करने के अलावा पेंटिंग का भी शौक है। उनका कहना है कि मैंने इन सभी में अपना हाथ आजमाया, पर मेरा पहला प्यार एथलेटिक्स ही रहा है।
एक्सपर्ट ने माना वर्ल्ड क्लास एथलीट
19 वर्षीया प्रिया मोहन को लेकर बायोमैकेनिक्स एक्सपर्ट का मानना है कि आने आने वाले समय में वह अपनी मजूबत मांसपेशियों के चलते वर्ल्ड क्लास एथलीट बन सकती हैं। प्रिया बीते कुछ समय से एथलेटिक्स में धमाल मचा रही हैं। उन्होंने बीते 4 साल में अपने करिअर को तेजी से आगे बढ़ाया है। इस दौरान प्रिया ने भारत की कई जानी-मानी महिला एथलीटों को पछाड़ा है।
400 मीटर दौड़ का खिताब जीता
प्रिया मोहन ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पहले 400 मीटर दौड़ का खिताब अपने नाम किया। उसके बाद 2 मई को उन्होंने 200 मीटर की रेस में दुती चंद को हराकर स्वर्ण पदक जीता। प्रिया ने 200 मीटर की दौड़ 23.90 सेकेंड में पूरी कर गोल्ड मेडल जीता। दुती चंद ने 24।02 सेकेंड के साथ दूसरे नंबर पर रहीं और उन्होंने रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं रांची विश्वविद्यालय की फ्लोरेंस बारला 24।13 सेकेंड के साथ तीसरे नंबर पर रहीं और उन्हें कांस्य पदक मिला।
गाना, डांस और पेंटिंग में हाथ आजमा चुकी हैं प्रिया मोहन
प्रिया मोहन का जन्म 15 मार्च 2003 को कर्नाटक के तुमकुरु जिले के हब्बाथनहल्ली गांव में हुआ। उन्होंने पहले गाना, डांस और पेंटिंग में हाथ आजमाया। लेकिन वह एथलेटिक्स के मोह से आगे नहीं निकल पाईं। प्रिया देश की 400 मीटर रेस की प्रमुख धाविकाओ में से एक हैं। प्रिया के पिता एचए मोहन बेलगावी मे जिला जज हैं। वहीं उनकी मां चंद्रकला गृहणी हैं।
पहले भी जीते कई मेडल
प्रिया मोहन दक्षिण एशियाई खेलों में 400 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। बीते साल उन्होंने एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडले रिले भी जीता। वह नेशनल इंटर-स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर का गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं। वह ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुमेंस एथलेटिक्स चैंपियनशिप और इंडियन ग्रां प्री में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं। प्रिया वर्ल्ड मीट में 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले में भारत की कांस्य पदक विजेता टीम का हिस्सा रहीं।
For all the latest Sports News Click Here