18 तस्वीरों में इंडिया कैपिटल्स Vs भीलवाड़ा किंग्स का रोमांच: सोलोमन ने 7 चौके और 6 छक्के की बदौलत 38 बॉल पर 82 रन बनाए, गंभीर का बल्ला नहीं चला
लखनऊएक घंटा पहले
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को बुधवार को 78 रनों से हरा दिया। इंडियन कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते भीलवाड़ा किंग्स 199 रनों को टारगेट दिया। किंग्स की टीम 19.2 ओवर में 120 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। कैपिटल्स की ओर से सोलोमन मीर और मासाकज्दा ने धुआंधार पारी खेली। सोलोमन मीर ने 7 चौके और 6 छक्के की बदौलत 38 बॉल पर 82 रन बनाए।
वहीं, मासाकज्दा ने 48 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 30 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का लगाया। सोलोमन मीर मैन ऑफ द मैच रहे। लखनऊ में इस लीग का यह आखिरी मैच था। अब आज दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जाएगा।
अब तस्वीरों में देखिए, मैच का रोमांच
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मैच में चौका लगाने के बाद गेंद को देखते इंडियन कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गुधवार को खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गेंद फेंकते भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान।

इंडिया कैपिटल्स टीम के खिलाड़ी सोलोमन मीर ने 82 रन की शानदार पारी खेली है।

शॉट मारने के रन के लिए दौड़ते इंडियन कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर।

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी।

मैच शुरू होने से पहले बात करते इरफान पठान और यूसुफ पठान।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में बुधवार को इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स के बीच मैच खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बारिश के बावजूद 10 हजार लोग एकत्र हुए थे।

विकेट लेने के जश्न मनाते इंडियन कैपिटल्स टीम के गेंदबाज पंकज सिंह।

मैच के दौरान कप्तान गंभीर जानसन से बात करते हुए।

गौतम गंभीर 9 बॉल पर 12 रन बनाकर कैच आउट हुए। आउट होने के बाद मैदान पर बैठ गए।

कैपिटल्स की ओर से सोलोमन मीर ने 38 बॉल पर 82 बनाकर मैन ऑफ दी मैच बने।

50 रन पूरा करने के बाद बल्ला उठाते सोलोमन मीर।

यह लखनऊ में तीसरा मैच था। दर्शकों ने इसका खूब लुप्त उठाया।

मैच के दौरान अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते युवा।

बाउंड्री लगाने के लिए चक्कर में भीलवाड़ा किंग्स का खिलाड़ी बोल्ड हो गया।

खराब मौसम की वजह से शाम 6 बजे तक दर्शक आए ही नहीं थे। जिसकी वजह से स्टेडियम खाली रहा।

बारिश बंद होने के बाद शाम साढ़े सात बजे के बाद दर्शक स्टेडिम पहुंचे।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की।
For all the latest Sports News Click Here