108 साल बाद पुजारा ने रचा इतिहास: सक्सेस के लिए तीसरी डबल सेंचुरी लगाई; लॉर्ड्स में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- County Championship Sussex Vs Middlesex Lord’s Cheteshwar Pujara Slams Record breaking Third Double Ton For Sussex In This County Season
लॉर्ड्स38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चेतेश्चरा पुजारा ने काउंटी में इतिहास रच दिया है। वे बुधवार को ससेक्स के लिए मिडिलसेक्स के खिलाफ इस सीजन का तीसरा दोहरा शतक जड़ा। इसके साथ ही वह 108 साल बाद ससेक्स की ओर से एक सीजन में तीन डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं वह पहले भारतीय भी बन गए हैं, जो क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में किसी भी स्तर के मैच में डबल सेंचुरी लगाया है।
पुजारा ने 403 गेंदों पर 231 रन की पारी खेली। वह इस मैच में टॉम हेन्स के चोटिल होने के कारण टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। वहीं ससेक्स के कप्तान के रूप तौर पर भी पुजारा का पहले मैच में यह डबल सेंचुरी है इससे पहले इस सीजन में पुजारा ने 387 गेंदों पर नाबाद 201 और 334 गेंदों पर 203 रन की पारी खेल चुके हैं।
काउंटी क्रिकेट के दम पर टीम में हुई थी वापसी
काउंटी क्रिकेट के दम पर ही पुजारा की टेस्ट टीम में वापसी हुई थी। खराब प्रदर्शन की वजह से पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था। पुजारा ने टीम से ड्रॉप होने के बाद काउंटी में ससेक्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट मैच में टीम में वापसी हुई। पुजारा इस मैच की पहली पारी में सिर्फ 13 रन ही बना सके। हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 168 गेंदों में 66 रन बनाए थे, जिसके बाद वह एक बार फिर अपनी काउंटी टीम ससेक्स से जुड़े और पहले मैच में 46 रन बनाकर आउट हो गए थे।
पुजारा का इस सीजन में 5वां शतक
पुजारा ने इस सीजन में अपना 5वां शतक बनाया है। ससेक्स के लिए खेलते हुए पुजारा इस सीजन में 7 मैचों में 950 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने ससेक्स के लिए इस सीजन की शुरुआत डर्बीशायर के खिलाफ दोहरा शतक के साथ की थी और इसके बाद वोस्टरशायर के खिलाफ शतक और डरहम के खिलाफ दोहरा शतक बनाया। मई में उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ नाबाद 170 रन बनाए थे। वहीं अब मिडिलसेक्स के खिलाफ 231 रन बनाए हैं।
ससेक्स की पहली पारी में 523 का विशाल स्कोर
पुजारा की दमदार बैटिंग के दम पर ससेक्स ने मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 523 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उन्होंने टॉम अलसॉप के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 219 रन की साझेदारी की। जब पुजारा बल्लेबाजी करने आए तब ससेक्स का 35 ओवर में 99 रन पर 2 विकेट गिर चुका था। उन्होंने टॉम ऑलसप के साथ पारी को संभाला। टॉम ने 277 गेंदों का सामना कर 135 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके भी जड़े। वहीं मिडिलसेक्स ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में बिना विकेट खोए 103 रन बना लिए हैं।
For all the latest Sports News Click Here